Betul News: बैतूल। ग्रामीण शालाओं में आदिवासी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने शाला उपहार योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को मखमली मैट भेंट की। यह मैट कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों के लिए दी गई हैं, ताकि वर्षा ऋतु में उन्हें बैठने में सुविधा हो।
शाला के प्रभारी प्रधानपाठक शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि एक निवेदन पर आदिवासी माध्यमिक शाला सिमोरी को 5000 की मैट भेंट की गई है। इस उपहार के लिए विद्यार्थियों ने विधायक हेमंत खंडेलवाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय शुक्ला, पंजाबराव गायकवाड, पिंकी भाटिया, हिमांशु सोनी, और तूलिका पचोरी उपस्थित थे।
Betul News: विधायक हेमंत खंडेलवाल ने आदिवासी विद्यार्थियों को भेंट की मखमली मैट
पंजाबराव गायकवाड ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल हमेशा विद्यार्थियों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं, चाहे वह ऑपरेशन, विवाह, या शिक्षा की बात हो। शाला की ममता गोहर, राधिका पटैया, शैलेंद्र बिहारिया, और शाला के प्रधानमंत्री मयूर काकोड़िया ने भी श्री खंडेलवाल का आभार व्यक्त किया।