---Advertisement---

Betul News: रेत माफियाओं का आतंक, ट्रैक्टर चालक ने अवैध वसूली से परेशान होकर एसपी से की शिकायत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: रेत माफियाओं का आतंक, ट्रैक्टर चालक ने अवैध वसूली से परेशान होकर एसपी से की शिकायत
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। जिले के चिचोली तहसील के ग्राम चूनाहूजरी में रेत माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। अवैध खनन से पर्यावरणीय क्षति और स्थानीय लोगो की जिंदगी पर संकट मंडरा रहा है। कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए ये माफिया सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुँचा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के लिए यह गंभीर समस्या बन चुकी है।

ग्राम चूनाहूजरी निवासी खुशीलाल काकोडिया ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र में अवैध रेत उत्खनन और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत की है। खुशीलाल ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि वे रॉयल्टी के साथ ट्रेक्टर लेकर रेत लेने धमन्या नदी गए थे। वहां मन्नू नामक व्यक्ति ने उन्हें गालियां दीं और रेत ले जाने से रोका। खुशीलाल के अनुसार, मन्नू और उसके साथी अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहे थे और उन्होंने नदी में पोकलेन और जेसीबी मशीनें उतारी थीं।

Betul News: रेत माफियाओं का आतंक, ट्रैक्टर चालक ने अवैध वसूली से परेशान होकर एसपी से की शिकायत

Betul News: रेत माफियाओं का आतंक, ट्रैक्टर चालक ने अवैध वसूली से परेशान होकर एसपी से की शिकायत

मन्नू और उसके सहयोगियों ने उनकी ट्रेक्टर को रोका, उनके जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिए और उन्हें फोन पे के माध्यम से दस हजार रुपये मन्नूसिंह और अजीतसिंह चौहान के खाते में जमा करने के लिए मजबूर किया। मन्नू ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते और उनकी जाति को अपमानित करने वाले शब्दों का प्रयोग किया। खुशीलाल के पास अवैध उत्खनन का वीडियो सबूत भी है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि मन्नू और उनके साथी धमन्या नदी से अवैध रूप से रेत निकाल रहे हैं। (Betul News)

खुशीलाल ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि वे अवैध उत्खनन को रोकें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। खुशीलाल काकोडिया ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए और अवैध उत्खनन को रोका जाए। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment