Betul News: बैतूल। मुल्ला पेट्रोल पंप से कोतवाली तक सड़क के चौड़ीकरण और डामरीकरण के कार्य में कई गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। पानी जमाव और बिजली के पोल शिफ्ट न होने के कारण निर्माण कार्य में देरी हो रही है, जिससे नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कंपनी अवनी इंटरप्राइजेस ने कलेक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ को आवेदन पत्र भेजकर इन समस्याओं के त्वरित समाधान की अपील की है।
मुल्ला पेट्रोल पंप से बस स्टैंड तक सड़क के किनारे पानी जमा हो रहा है। डामरीकरण के दौरान डिवाइडर के लिए छोड़ी गई जगहों में भी पानी जमाव हो रहा है, जिससे डामर सड़क में रिसाव होने का खतरा बढ़ गया है। विशेष रूप से पशु चिकित्सालय के सामने पानी जमाव की समस्या गंभीर है, जहां बड़े 1000 मिमी डायमीटर के पाइप डालने की आवश्यकता है।
Betul News: सड़क निर्माण में पानी जमाव और बिजली के पोल बने बाधक
निर्माण कंपनी ने बताया कि मुल्ला पेट्रोल पंप से बस स्टैंड तक डामरीकरण का कार्य 28 जून 2024 तक पूर्ण कर दिया गया था, लेकिन पानी जमाव के कारण डिवाइडर के लिए छोड़ी गई जगहों में रिसाव हो सकता है, जिससे डामरीकरण कार्य प्रभावित हो सकता है। बस स्टैंड से लल्ली चौक और लल्ली चौक से कोतवाली तक बिजली के पोल शिफ्ट नहीं किए गए हैं। इस संबंध में नगर पालिका और संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। बिजली पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट न किए जाने के कारण सड़क चौड़ीकरण का कार्य और भी विलंबित हो सकता है। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : PM Ujjwala Yojana Ekyc – इन लोगों को नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर की सब्सिडी, जानिए क्या है वजह
चौड़ीकरण का लेआउट और अतिक्रमण हटाना भी है जरूरी
कंपनी के अनुसार लल्ली चौक से कोतवाली तक ना तो अतिक्रमण हटाया गया है और ना ही चौड़ीकरण के लिए लेआउट दिया गया है। निर्माण कंपनी का कहना है कि चौड़ीकरण के लिए आगे का लेआउट प्रदान किया जाए, ताकि वर्षा काल समाप्त होते ही डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा सके। (Betul News)
निर्माण कार्य में देरी और ड्रेनेज समस्या के कारण नागरिकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे हादसों की संभावना बढ़ जाती है। निर्माण कंपनी ने नगर पालिका अध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस मामले में शीघ्र कदम उठाएं और ड्रेनेज व्यवस्था, बिजली पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। इससे निर्माण कार्य समय पर पूरा होगा और नागरिकों को राहत मिलेगी। (Betul News)