---Advertisement---

Betul News: महिला पार्षद ने पुलिस पर लगाया मारपीट कर पैसे वसूली का आरोप

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: महिला पार्षद ने पुलिस पर लगाया मारपीट कर पैसे वसूली का आरोप
---Advertisement---

Betul News: नगर में जुआ सट्टा आम होता जा रहा है आज मुलताई पुलिस ने 14 जिआरियो को पड़कर उनके पास से 23190 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किए हैं 14 जिआरियो के के विरुद्ध जुआ एक्ट में मामला दर्ज सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया है। इधर ताप्ती वार्ड की महिला पार्षद निर्मला उबनारे ने पुलिस पर उनके पुत्र विक्की उबनारे के साथ मारपीट कर उसका पैर तोड़ दिए जाने का आरोप लगाया है। महिला पार्षद ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की है .उन्होंने पत्रकारों को बताया कि थाना प्रभारी ने उनके पुत्र के साथ मारपीट कर के 50 हजार रुपए भी लिए हैं। और मारपीट के दौरान यह भी कहा कि तेरी मां बहुत राजनीति करती है। (Betul News)

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मंगोनाकलां के पास सोनू बिहारे के पोल्ट्री फार्म के पास लगे लाईट के उजाले में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। (Betul News)

Betul News: महिला पार्षद ने पुलिस पर लगाया मारपीट कर पैसे वसूली का आरोप

सूचना पर तत्काल टीम ग्राम मंगोनाकलां सोनू बिहारे के पोल्ट्री फार्म के पास पहुंची तो देखा कि कुछ लोग पोल्ट्री फार्म के पास जमीन पर टाट बिछाकर ताश पत्ती पर रुपये पैसो का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे थे जो पुलिस को देख कर गिरते पडते भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम 1. विक्की उबनारे पिता रामसंजूर उबनारे उम्र 25 साल निवासी संत्रा मंडी ताप्ती वार्ड मुलताई, 2. शिवा बेले पिता राजकुमार बेले उम्र 25 साल निवासी आजाद वार्ड मुलताई, 3. शेख फिरोज शाह पिता शेख दातू उम्र 34 वर्ष निवासी स्टेट बैंक पीछे आजाद वार्ड मुलताई,

4. अलकेश साहू पिता राजू साहू उम्र 39 साल निवासी कामथ थाना मुलताई, 5. पवन मोरले पिता प्रकाश मोरले उम्र 21 वर्ष निवासी मालेगांव थाना मुलताई, 6. प्रदीप बेले पिता फागू बेले उम्र 37 साल निवासी मालेगांव थाना मुलताई, 7. विशाल साहू पिता लक्ष्मण शाह उम्र 27 साल निवासी कामथ थाना मुलताई, 8. सचीन पिता रमेश वानखेडे उम्र 32 साल निवासी जलाराम मंदिर के पास मुलताई, 9. संजय अंबाटकर पिता सुदर्शन अंबाटकर उम्र 26 साल निवासी मेघनाथ मोहल्ला मुलताई, 10. शेख फारूख पिता शेख हसीब उम्र 27 साल निवासी आजाद वार्ड मुलताई, 11. रोहित चौरसे पिता प्रकाश चोरसे उम्र 26 साल निवासी ग्राम अंबाडा गौली ढाना जिला पांढुर्णा, (Betul News)

12. प्रफुल्ल गावंडे पिता शंकर गावंडे उम्र 28 साल निवासी मंगोनाकलां थाना मुलताई, 13. संजय खाडे पिता गंगाधर खाडे उम्र 29 साल निवासी तालाब चौक पारडसिंगा थाना मुलताई, 14. शेख शाकिब पिता शेख सलीम उम्र 20 साल, निवासी गांधी वार्ड मुलताई के होना बताये जो आरोपियो की तलाशी ली तो उनके पास से व फड से कुल जुआ रकम 23,190 /- रुपये, ताश के 52 पत्ते मिले जो आरोपीयो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से उक्त आरोपियो से व फड से विधिवत कुल जुआ रकम 23,190 /- रुपये तथा ताश के 52 पत्ते विधिवत गवाहो के समक्ष जप्त किया इसके बाद जमानती अपराध होने के कारण सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। (Betul News)

इनका कहना

पुलिस ने कोई मारपीट नहीं की और ना ही पैसे का कोई लेनदेन हुआ है जुआ सट्टा सामाजिक बुराई है। इसे हम दूर करने का प्रयास कर रहे हैं आरोप निराधार है।

राजेश सातनकर, थाना प्रभारी मुलताई

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment