---Advertisement---

महंगाई ने छीन लिया सुकूनअब समय आ गया है जनता विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का

By BETUL MIRROR

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

बैतूल। कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने सदर क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में स्थित घरों में पहुंचकर बुजुर्गों के पैर छूकर और युवाओं के सामने हाथ जोड़कर अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान श्री टेकाम ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले और आज वर्तमान के भारत मे साफ अंतर दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के शासन काल में महंगाई से राहत थी, लेकिन जैसे ही केंद्र में भाजपा की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाया गया, महंगाई परत दर परत बढ़ती गयी। आज हालत ये हैं कि महंगाई ने मध्यम और गरीब वर्ग के जीवन का सुकून छीन लिया है। इन 10 सालों में महंगाई का स्तर 10 गुना बढ़ चुका है। खाने के तेल से लेकर गैस सिलेंडर, दाल आदि खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जो सीधे सीधे आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुकी हैं। हालात ये हैं कि गरीब परिवारों का जीना मुश्किल हो रहा है। जिस भाजपा ने लोगो का चैन, सुकून छीन लिया है उस भाजपा को जनता का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा कार्यकाल में भाजपा के नेताओ का ही विकास हुआ है आम जनता आज भी बिगड़े हालातों से जूझने पर मजबूर है। श्री टेकाम ने हाथ जोड़कर आम जनता से अपील की है कि अब समय आ गया है जनता विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का। मेरे परिवार रूपी जनता से मेरी अपील है कि 7 तारीख को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता को सुख भरे दिन वापस लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

---Advertisement---

Leave a Comment