Betul Samachar: बैतूल। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी से सेवानिवृत्त राजेन्द्र सिंह परिहार एवं श्रीमती नमिता परिहार के सुपुत्र अभिनव सिंह परिहार ने आईआईटी इंदौर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर जिलेवासियों सहित अपने माता पिता एवं परिवार का नाम रोशन किया है। आईआईटी इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें डिग्री सौंप कर सम्मानित किया गया।
अभिनव ने हाई स्कूल की परीक्षाएं उत्कृष्ट अंकों से पास कर रायपुर से बीटेक ट्रिपल आईटी किया। ततपश्चात राजगढ़ जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज में 4 साल लेक्चरर शिप करने के बाद आईआईटी इंदौर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है, जिसमें उनका शोध वायरलेस कम्युनिकेशन पर केंद्रित था।
Betul Samachar: अभिनव को मिली इलेक्ट्रिक इंजियरिंग में पीएचडी की उपाधि
वर्तमान में अभिनव ताइवान में नेशनल सन एट सेन यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टरल वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत हैं। निश्चित ही अभिनव ने अपने परिवार के साथ साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। अभिनव की इस उपलब्धि पर परिवार जनों के अलावा सभी इष्ट मित्रों रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।