---Advertisement---

Betul Samachar: फर्जी ‘मुन्ना भाई’ का भाजपा कनेक्शन, एनएसयूआई ने की सख्त कार्रवाई की मांग

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: फर्जी 'मुन्ना भाई' का भाजपा कनेक्शन, एनएसयूआई ने की सख्त कार्रवाई की मांग
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। मुलताई महाविद्यालय में 23 जुलाई को बी.एड तृतीय वर्ष के बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था, जहां परीक्षार्थी ऋतिक ठाकुर के स्थान पर मासोद निवासी चेतन अमरूते परीक्षा दे रहा था।एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतन अमरूते और ऋतिक ठाकुर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जैद खान ने बताया कि चेतन अमरूते भाजपा के युवा मोर्चा का सक्रिय कार्यकर्ता है और युवा मोर्चा अध्यक्ष भास्कर मगरदे का करीबी है। एनएसयूआई ने इस फर्जीवाड़े की कड़ी निंदा की और कहा कि प्रदेश में ऐसे फर्जी मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खान ने कहा कि भाजपा के लोग ऐसे फर्जी ‘मुन्ना भाई’ को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर गहरा संकट आ रहा है। परीक्षा में फर्जीवाड़ा करना गंभीर अपराध है और इससे शिक्षा व्यवस्था की छवि खराब हो रही है।

Betul Samachar: फर्जी ‘मुन्ना भाई’ का भाजपा कनेक्शन, एनएसयूआई ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Betul Samachar: फर्जी 'मुन्ना भाई' का भाजपा कनेक्शन, एनएसयूआई ने की सख्त कार्रवाई की मांग

उन्होंने पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि इस मामले में न्याय नहीं मिला तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से निलेश धुर्वे, नितिन विश्वास, शाहिद खान, यश साहू, नावेद खान, शेख फैजान, आकिब शेख, अंकित ताम्रकार, संजय कोलकर, आकाश सेन, प्रशांत गोहे, खेमराज मिश्रा सहित एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment