---Advertisement---

Betul Samachar : महावीर इंटरनेशनल संकल्प ने आयोजित किया निशुल्क एक्टिविटी कैंप

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar : महावीर इंटरनेशनल संकल्प ने आयोजित किया निशुल्क एक्टिविटी कैंप
---Advertisement---

Betul Samachar : बैतूल। महावीर इंटरनेशनल संकल्प बैतूल ने 18 जून से 21 जून 2024 तक अमिझरा पार्श्वनाथ मंदिर परिसर, गंज में बच्चों के लिए चार दिन के निशुल्क एक्टिविटी कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में लगभग 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।

कैंप के दौरान श्रीमती चंदन शाह ने बच्चों को बहुत ही रोचक तरीके से योग और प्राणायाम सिखाया। श्रीमती सलोनिका अग्रवाल ने गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी और बच्चों को अपनी अच्छाइयों और कमजोरियों को पहचानने और उन्हें दूर करने के उपाय बताए। श्रीमती डॉ. नमिता लश्करे ने अच्छे हाइजीन की जरूरत और उपायों पर जोर दिया।

Betul Samachar : महावीर इंटरनेशनल संकल्प ने आयोजित किया निशुल्क एक्टिविटी कैंप

Betul Samachar : महावीर इंटरनेशनल संकल्प ने आयोजित किया निशुल्क एक्टिविटी कैंप

वीरा मीनाक्षी लुहाडिया ने बच्चों को कार्ड से एनवल्प डेकोरेशन सिखाया। वीरा शर्मिला पारख, राजुल, सुनीता और रेखाजी ने सादा टांका और बटन लगाना सिखाया। वीरा नीता खंडेलवाल और वीरा करूणा गर्ग ने बच्चों को पेपर बॉल बनाना, दिया डेकोरेशन और पौधारोपण का महत्व समझाकर पौधे लगवाए। इस कैंप का सुंदर संचालन वीरा नीता खंडेलवाल और करुणा गर्ग ने किया। (Betul Samachar)

महावीर इंटरनेशनल के सदस्य वीरा सरला शांतिलाल तांतेड, वीरा पूनम मेहता, वीरा जूली रांका, वीरा प्रतिभा लुहाडिया, वीरा राजुल शाह, वीरा नूतन लुहाडिया, वीरा नीता खंडेलवाल, वीरा करूणा गर्ग, वीरा पिंकी पगारिया, वीरा सपना पगारिया, वीरा मेघा माहेश्वरी, वीरा रेखा गुगनानी, वीरा सुनीता गुगनानी, वीरा मीनाक्षी लुहाडिया, वीरा श्रुति रांका, वीरा वंदना पगारिया और वीरा शर्मिला पारख आदि ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर नए कौशल सीखे और बहुत कुछ नया भी जाना और समझा। इस तरह के आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment