---Advertisement---

Betul Samachar: करबला पर उच्चस्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए विधायक नें इंजीनियरों के साथ किया सर्वे

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: करबला पर उच्चस्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए विधायक नें इंजीनियरों के साथ किया सर्वे
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल सहित जिले की बड़ी आबादी के लिए वरदान मानें जा रहे माचना करबला पर उच्चस्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा बजट में 6.72 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करवानें के बाद ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा ब्रिज निर्माण के लिए कार्यवाही शुरु कर दी है।

शुक्रवार शाम को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल के साथ ब्रिज कार्पोरेशन एवं पीडब्लूडी के इंजीनियरों और राजस्व विभाग के अधिकारियों नें बैतूल खेड़ीसावलीगढ मार्ग पर करबला स्थित माचना नदी पर उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए भौगोलिक सर्वे किया गया।

बैतूल विधायक के साथ पीडब्लूडी की कार्यपालन यंत्री प्रीति पटले एवं ब्रिज कार्पोरेशन के एसडीओ गिरीश हिंगवे नें निर्माण स्थल का भ्रमण किया । इंजीनियरों द्वारा भौगोलिक सर्वे कर सुगम यातायात एवं ब्लेक स्पाट न बनें इसको ध्यान में रखते हुए ब्रिज निर्माण के लिए एलाइन्मेंट डिसाइड किया गया। साथ ही उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए राजस्व विभाग के अमले के साथ भूमि के प्रपोजल पर चर्चा की गई।

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें टू लेन बननें वाले ब्रिज की प्रस्तावित चौड़ाई 12 मीटर से बढ़ाकर 15 मीटर करनें के निर्देश इंजीनियरों को दिये। जिससे ब्रिज पर आवागमन सुविधाजनक हो सके। उन्होनें ब्रिज कारर्पोशन के इंजीनियरों को जल्द से जल्द डीपीआर का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजनें के निर्देश दिये ।जिससे प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकि स्वीकृत की कार्यवाही हो सके।

Betul Samachar: करबला पर उच्चस्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए विधायक नें इंजीनियरों के साथ किया सर्वे

Betul Samachar: करबला पर उच्चस्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए विधायक नें इंजीनियरों के साथ किया सर्वे

नाले पर बनेगा बाॅक्स कलवर्ट

करबला ब्रिज के लगभग 100 मीटर पहले स्थित नाले मे अक्सर आने वाली बाढ़ की समस्या के निराकरण के लिए बैतूल विधायक नें इंजीनियर को उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट में उक्त नाले को कव्हर करनें के निर्देश दिये। ब्रिज कार्पोरेशन के एसडीओ श्री हिंगवे नें बैतूल विधायक को बताया कि ब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट में नाले पर बाॅक्स कलवर्ट का प्रपोजल बनाया जायेगा। नाले पर बाॅक्स कलवर्ट बननें से बाढ़ की समस्या से निजात मिल जायेगी। (Betul Samachar)

पुराने ब्रिज को सुरक्षित रखनें के निर्देश (Betul Samachar)

माचना करबला पर बनने वाले उच्च स्तरीय ब्रिज के भौगोलिक सर्वे के दौरान बैतूल विधायक नें ब्रिज कार्पोरेशन के इंजीनियरों को नये ब्रिज के निर्माण के दौरान पुराने ब्रिज को सुरक्षित रखनें के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि पुरातन धरोहर इस पुरानें ब्रिज को सुरक्षित रखते हुए उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण की ड्राइंग-डिजाइन बनाई जाये। (Betul Samachar)

भौगोलिक सर्वे के दौरान मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ,समाजसेवियों ,पत्रकारों से ब्रिज निर्माण को लेकर सुझाव भी लिए गये। सर्वे के दौरान पर्यावरणविद एवं वरिष्ठ खिलाड़ी हेमतंचन्द्र बबलू दुबे,जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे,विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर,बैतूल गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा,कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैघ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नितिन बारस्कर,बैतूल बाजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवार,राजेन्द्र निरापुर,राधेश्याम विश्वकर्मा सहित पत्रकारगण ,पीडब्लूडी, ब्रिज कार्पोरेशन, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment