---Advertisement---

Betul Samachar : नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से अपील की

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar : नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से अपील की
---Advertisement---

Betul Samachar : बैतूल। मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुलताई नगर आगमन पर नगर पालिका परिषद बैतूल के दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग करते हुए कहा कि वे पिछले 17-18 वर्षों से निरंतर महत्वपूर्ण कार्यों में जुटे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें स्थायी नहीं किया गया है।

नगर पालिका परिषद बैतूल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जल प्रदाय कार्य, सफाई कार्य तथा मूलभूत आवश्यक कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने कोरोना काल के दौरान भी अपनी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर काम किया, लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगों की लगातार अनदेखी हो रही है। कर्मचारियों ने बताया कि वे बार-बार ज्ञापन पत्र प्रेषित कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।

Betul Samachar : नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से अपील की

Betul Samachar : नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से अपील की

कम मानदेय में गुजर-बसर करने में हो रही कठिनाई

कर्मचारियों ने बताया कि बेहद कम मानदेय में उनके परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है। इसके चलते उनमें असंतोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे उनकी समस्याओं को समझें और जल्द से जल्द उनके नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करें। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए जल्द समाधान की मांग की है। (Betul Samachar)

प्रमुख कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अमित सक्सेना, सुशील रागड़े, प्रमोद कुमार ढेकले, राजाराम यादव, मधु चौकीकर, दीपक यादव, रामशंकर गाडगे, रोहित बंजारे, रितेश बसकार, राजेश छिपने, अनिल पाल, धीरज पवार, पिंटू बोडखे, हंसराज पवार, जगदीश साहू, अल्केश पवार, कमलेश बघेल, विजय नागले, फहीम शाह, कृष्ण यादव, मुकेश यादव, लक्ष्मी नारायण, शैलेंद्र पांसे, शैलेंद्र साहू और विजय दवनडे शामिल थे। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment