Betul Samachar: बैतूल। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार और शिक्षा घोटालों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता कल 15 जुलाई दिन सोमवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। इस संबंध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान ने विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पास एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभा के बाद मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: विरासत समिति की मां ताप्ती ध्वज यात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की शिरकत
शिक्षा घोटालों से प्रभावित छात्र
जैद खान ने कहा कि प्रदेश में लगातार बिगड़ती हालत और बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया है। नीट परीक्षा घोटाले ने देश के 24 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है, वहीं प्रदेश में नर्सिंग घोटाले से भी लाखों छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए हैं। इसके बावजूद भाजपा सरकार खामोश है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
- यह भी पढ़ें : Nirman Shramik Sulabh Awas Yojana: इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के नागरिकों को मिलेगा 1.5 लाख रुपए, जाने कैसे करें आवेदन
छात्र संघ चुनाव की मांग
एनएसयूआई ने सरकार से मांग की है कि वर्ष 2017 से लंबित छात्र संघ चुनावों को जल्द से जल्द करवाया जाए। जैद खान ने कहा कि छात्र संघ चुनावों से सरकार को यह पता चल सकेगा कि छात्र-छात्राएं वर्तमान सरकार के कितने विरोध में हैं। (Betul Samachar)
बैतूल जिले से बड़ी संख्या में शामिल होंगे कार्यकर्ता (Betul Samachar)
जैद खान ने बताया कि बैतूल जिले से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल होंगे। यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार के खिलाफ एनएसयूआई के मजबूत विरोध का प्रतीक होगा। (Betul Samachar)
जैद खान ने बताया एनएसयूआई की यह रणनीति और प्रदर्शन सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाए जा सकें और शिक्षा घोटालों के पीड़ित छात्रों को न्याय मिल सके। (Betul Samachar)