Betul Samachar: मुलताई। ग्राम पंचायत चंदोरा खुर्द में सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत के चल रहे निर्माण कार्य में रूची नहीं ली जा रही है। जो चल रहे है वे कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किए जा रहे है। सरपंच कभी कार्यालय में नही आती और उसका पूत्र व पति ग्रामीणो के साथ अपमान जनक गाली गलोच एवं अभ्रद व्यवहार करता है।
सरपंच के घर पर कोई कार्य लेकर ग्राम वासी जाते है, तो सरपंच द्वारा कहाँ जाता है कि घर पर कोई कार्य नहीं होगा। सरपंच द्वारा अपनी मन मर्जी से कार्य किया जा रहा है। यह सभी बाते चंदोरा खुर्द के पंचों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीदार को ज्ञापन सौंपते हुए बताई। (Betul Samachar)
Betul Samachar: चंदोरा खुर्द सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने एकजुट हुए पंच, तहसीलदार और सीईओ को सौपा ज्ञापन
- यह भी पढ़ें : Aayushman Bharat Yojana: अब मुफ्त में होगा इलाज, घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए इस तरह करें अप्लाई
साथ ही बताया कि सरपंच के इस प्रकार की कार्य शैली से समस्त पंच और ग्रामवासी परेशान है। सभी पंचों द्वारा सरपंच दुर्गा भूमरकर की इस प्रकार की कार्य शैली को देखते हुये अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरपंच को पद से हटाने की मांग की गई है। (Betul Samachar)