---Advertisement---

Betul Samachar: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शिक्षक प्रकोष्ठ ने किया पौधरोपण

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शिक्षक प्रकोष्ठ ने किया पौधरोपण
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। देशभर में पर्यावरण को संतुलित करने एक पेड़ माँ के नाम अभियान बड़ी सघनता से चल रहा है। इसी तारतम्य में शिक्षक प्रकोष्ठ बैतूल द्वारा स्थानीय बालाजी पब्लिक स्कूल ख़ंजनपुर में मौलश्री, अशोक, सप्तपर्णी आदि पौधों का रोपण किया गया। स्कूल की एक बालिका के जन्मदिन पर उसके हाथों से पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि पौधों को रोपने के साथ उसे पालना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि हर बच्चे, हर शिक्षक को अपने घर मे किसी जगह या गमले में अपनी मां के नाम एक पौधा लगाकर जरूर पालना है। अजय पवार ने कहा कि वृक्ष साक्षात शंकर भगवान है जो आक्सीजन रूपी जीवन देते है और कार्बन डाई आक्साइड रूपी जहर पीते है। भगवान शंकर की जटाओं की तरह पेड़ों की जड़ों में भी गंगा विराजमान रहती है। (Betul Samachar)

Betul Samachar: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शिक्षक प्रकोष्ठ ने किया पौधरोपण

Betul Samachar: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शिक्षक प्रकोष्ठ ने किया पौधरोपण

इसलिए एक लोटा जल इन साक्षात शिव पर भी चढ़ाएं। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार, जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा अजय पवार, सह सयोजक महेश पवार, पवार समाज के भंगू पवार, गायत्री परिवार के पं रामजी बनखेड़े, प्राइवेट स्कूल संगठन के जिला अध्यक्ष गजेंद्र पवार, कोचिंग संचालक सरले, साहित्य परिषद के जिला महामंत्री धर्मेंद्र खोसे, इंडियन पब्लिक स्कूल के सञ्चालक योगेश्वर गायकवाड़ समेत स्कूल के विद्यार्थी एवम शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे। पं बनखेड़े व बच्चों ने पौधों को पालने का संकल्प लिया। आभार महेश पवार ने व्यक्त किया। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment