---Advertisement---

नीरज नाट्य गौरव सम्मान से सम्मानित हुए रंगकर्मी व अभिनेता अविनाश देशपांडेस्व.नीरज पुरी स्मृति सतपुड़ा नाट्य समारोह सफलता पूर्वक संपन्न

By BETUL MIRROR

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

बैतूल। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्व.नीरज पुरी स्मृति सतपुड़ा नाट्य समारोह का आयोजन 5 मई को केसर बाग़ में शाम 6:30 बजे सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ अविनाश देशपाण्डे, डॉ.एसबी हसन, सतपुड़ा वैली स्कूल से शिवशंकर मालवीय, गौरव वर्मा, बबलू दुबे, सविता पुरी, डॉ.विजेता चौबे ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद मुंबई का प्रसिद्ध नाट्य ग्रुप काइट एक्टिंग स्टूडियो श्री साहेब नितेश दुबे के निर्देशन में नाटक खोया हुआ आदमी की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस नाटक में मुंबई में वेब सीरीज एवं विभिन धारा वाहिकाें में अभिनीत कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। नितेश दुबे की बेहतरीन अदाकारी दर्शकों को ताली बजाने से रोक नहीं पाई। बैतूल की नृत्यांगना और वर्तमान में खैरागढ़ से भरतनाट्यम से मास्टर ऑफ़ डांस कर रही ज्योति चरपे की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यकम में अंतिम प्रस्तुति आरम्भ ग्रुप बैतूल निर्देशक सोनू कुशवाह के निर्देशन में नाटक मरणोपरांत की प्रस्तुति में अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर रोहित कहार एवं अमोल नागले ने जीवंत अभिनय किया। नीरज रंगमंडल के संयोजक नेताराम रावत ने बताया इस कार्यकम में नीरज नाट्य गौरव सम्मान से बैतूल के वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता अविनाश देशपांडे को रंगकर्म के कार्य में अपने अमूल्य योगदान के लिए सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि श्री देशपांडे कई वर्षों से फिल्मों धारा वाहिकों में अभिनय कर चुके है। पिछले वर्ष यह सम्मान डॉ. एसबी हसन, अरुण अवस्थी को दिया जा चुका है। कार्यकम को सफल बनाने में पंकज नागले, अक्षय मालवी, भूपेंद्र मालवीय, अंकित अंबुलकर, लक्की इंगले, अमन, विवेक, करण, अर्जुन, सागर, मुस्कान चौलिया, दुर्गा प्रसाद मोरले, दीक्षा का योगदान रहा।

---Advertisement---

Leave a Comment