---Advertisement---

Guru Purnima: तपश्री स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाया संस्कारित गुरु पूर्णिमा उत्सव

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Guru Purnima: तपश्री स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाया संस्कारित गुरु पूर्णिमा उत्सव
---Advertisement---

Guru Purnima: बैतूल। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर तपश्री ज्ञान मंदिर के छात्र-छात्राओं ने एक भव्य और संस्कारित समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में शिक्षकों, माताओं और संतों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। दीप प्रज्वलित कर और आरती उतारकर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और संस्कारमय बना दिया गया।

गुरु पूर्णिमा पर्व पर तपश्री ज्ञान मंदिर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय सनातन धर्म मंच और अखंड विश्व ब्राह्मण महासभा के संत युवराज मालवीय, श्री गौड़, और शिक्षक महेंद्र सोनकर का पारंपरिक तरीके से पैर पखार कर, तिलक लगाकर, माला, फूल गुच्छ और श्रीफल सुपारी भेंट कर सम्मान किया गया।

Guru Purnima: तपश्री स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाया संस्कारित गुरु पूर्णिमा उत्सव

मां को दी गई विशेष श्रद्धा

बच्चों की प्रथम शिक्षक के रूप में मां श्रीमती किरण राजू मालवीय का भी भव्य स्वागत किया गया। बच्चों और शिक्षकों ने उनके पैर पखार कर, तिलक लगाकर और आरती उतारकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। इस मौके पर स्कूल संचालक दीप मालवीय ने कहा, “बच्चों के संस्कारों का बीजारोपण गुरुओं, संतों और माताओं के सानिध्य में ही हो सकता है।” (Guru Purnima)

समारोह में रेहाना खान, सुमित्रा उईके मेम, मालवीय मेम, सोनू खान (पालक), निशा कुमरे मेम (कराटे ब्लैक बेल्ट) समेत कई पालक और सामाजिक समाजसेवी भी मौजूद थे। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को अपने गुरुओं और माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर दिया, उन्हें भारतीय संस्कृति और संस्कारों का महत्व भी सिखाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर आरती गाई और प्रसाद का वितरण किया गया। (Guru Purnima)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment