---Advertisement---

Maa Tapti Janmotsav: मां ताप्ती जन्मोत्सव के निमित्त 125 गांवों से जल कलश की स्थापना

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Maa Tapti Janmotsav: मां ताप्ती जन्मोत्सव के निमित्त 125 गांवों से जल कलश की स्थापना
---Advertisement---

Maa Tapti Janmotsav: मुलताई। सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास मुलताई के द्वारा नगर के राम मंदिर में कलश पूजन किया गया। जिसके बाद शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 125 ग्राम के कार्यकर्ताओं की टोली एवं नगर के गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण विभाग के प्रांत सहसंयोजक शैलेंद्र तिवारी, मुख्य वक्ता, विशेष अतिथि विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, हेमंत शर्मा मंच पर उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता शैलेंद्र तिवारी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की प्रकृति संरक्षण हिंदू समाज के आधार में है।

Maa Tapti Janmotsav: मां ताप्ती जन्मोत्सव के निमित्त 125 गांवों से जल कलश की स्थापना

गौ का पूजन और गौ संवर्धन संपूर्ण जीव मात्र में उनकी चिंता का भाव रखना यह हिंदू समाज में रहा है। हर प्राणी ईश्वर का रूप है, हर प्राणी में ईश्वर के अंश को देखना ही हमारे ऋषि परंपरा की विशेषताएं है। सनातन समाज सदैव प्रकृति को पूजता आया है, जीव मात्र में ईश्वर विद्यमान है, इस भाव को देखता आया है। सूर्यपुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के माध्यम से जो प्रकृति संरक्षण, मेरा गांव मेरा तीर्थ इन विषयों पर कार्य किए जा रहा है, यह एक विशेष महान कार्य है। (Maa Tapti Janmotsav)

इस कार्य में भाव जुड जाए तो एक कर्म बन जायेगा, हर ग्राम में सामाजिक समरसता, गौ समाधि, गौ संवर्धन, जल संरक्षण इन विषयों पर कार्य कर रही है। भविष्य में एक महान परिवर्तन का यह आधार बनेगा। सभी कार्यकर्ता आज इन कलश को लेकर अपने-अपने ग्रामों में इसकी स्थापना करेंगे एवं कल स्वच्छता का कार्यक्रम सभी क्षेत्रों में संपन्न होगा। (Maa Tapti Janmotsav)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment