PM-Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री सम्मान निधि ने किसानों को दशा और दिशा दोनों ही बदल दी। यह बात केन्द्रीय राज्यमंत्री और बैतूल के सांसद श्री डी.डी उईके ने कही। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके बैतूल बाजार स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 17वीं किश्त के ऑनलाइन वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, डॉ.योगेश पंडाग्रे, श्रीमती गंगा उईके, श्री चंद्रशेखर देशमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार भी उपस्थित थे।
9.26 करोड़ किसान हुए लाभान्वित (PM-Kisan Samman Nidhi)
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल क्लिक के माध्यम से 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 17वीं किसान सम्मान निधि की राशि 20 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने एवं कृषि में महिलाओं की बढ़ती भूमिका जैसे ड्रोन दीदी तथा कृषि सखी के रूप में उल्लेख किया।
श्री उईके ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है तथा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अनाज की खरीदी एवं स्कूल ड्रेस बनाने जैसे रोजगार मिलने से अपने पैरों पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिचौलियों के कारण किसानों को पूरी राशि का भुगतान नहीं हो पाता था। अब किसानों के खाते में सीधे राशि जमा हो जाने से हितग्राहियों को शत-प्रतिशत भुगतान हो रहा है। (PM-Kisan Samman Nidhi)
- यह भी पढ़े : Desi Jugad: गर्मी से बचने किया एकदम झक्कास जुगाड़, नजारा देख लोग हुए इंप्रेस, देखें वीडियो
कृषि सखी को मिले प्रशंसा पत्र (PM-Kisan Samman Nidhi)
कार्यक्रम में कृषि सखियों को उनके योगदान के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उईके एवं विधायकगणों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मातृ शक्ति के योगदान के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री उईके ने कहा कि देश की संस्कृति और संस्कार की पहली पाठशाला मां होती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य में मदद मिल रही है और उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। (PM-Kisan Samman Nidhi)