Raksha Bandhan: कारगिल विजय के बाद से देश की अंतराष्ट्रीय सरहदों पर पहुंचकर देश के जवानों की हौसला अफजाई करने वाला बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का राष्ट्र रक्षा मिशन दल रविवार को जोधपुर पहुंचा। सुबह बस से जोधपुर पहुंचे 25 सदस्यीय दल का राष्ट्र रक्षा मिशन की जोधपुर संयोजक आशा कच्छवाह, भाजपा उपाध्यक्ष भंवरलाल दहिया,जॉइंट्स ग्रुप “उमंग ” की अध्यक्ष संगीता भंडारी, सचिव लक्ष्मी शेखावत ने जोरदार स्वागत किया और दल के जलपान की व्यवस्था बनाई।
दल के सदस्यों से भेंट के दौरान उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि वह जवान जो हम सभी की सुरक्षा के लिए अपने सभी त्योहार, परिवार से दूर रहकर देश की सुरक्षा करते है उनकी चिंता करना सराहनीय है। संस्था की जोधपुर संयोजक आशा ने बताया की राष्ट्र रक्षा मिशन अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है l बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति का राष्ट्र रक्षा मिशन दल 18 अगस्त को सुबह जोधपुर पहुंचा और शाम को बाड़मेर के लिए रवाना हुआ।
दल में मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के 35 सदस्य शामिल है, जो 19 एवं 20 अगस्त को भारत-पाकिस्तान सीमा बाड़मेर पर तैनात सैनिकों की कलाई पर तिरंगा राखियां बांधेंगे। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी बालापुरे ने बताया कि हम जिन सरहदों पर पूर्व में पहुंचे है।वहा रक्षाबंधन के पूर्व हमारी राखिया पहुंचती है। इस बार भी 24 हजार राखिया देश की विभिन्न सीमाओं पर पहुंची और वे अपने साथ करीब 3 हजार राखिया लेकर बाड़मेर आई है।
एफसीआई डायरेक्टर प्रहलाद बजाज ने राष्ट्र रक्षा मिशन में जोधपुर की भागीदारी के लिए आशा कच्छवाह,कपिल कच्छवाह, आरव, नैवेद्य को बधाई दी।इधर जोधपुर पहुंचने पर 18 अगस्त को जॉइंट्स ग्रुप “उमंग ” द्वारा इस दल का स्वागत कर सभी सदस्यों को रक्षा सूत्र बांधा। जॉइंट्स ग्रुप की अध्यक्ष संगीता भंडारी,सचिव लक्ष्मी शेखावत, इंदु, कृष्णा और संगीता ने कहा कि हमारे देश के त्योहार और संस्कृति हमें एक सूत्र में पिरोते है। देश के सैनिक सरहद पर है इसलिए हम सुरक्षित है l
राष्ट्र रक्षा मिशन दल का एफसीआई डायरेक्टर प्रहलाद बजाज, भंवरलाल दाहिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष, धनराज मकवाना पार्षद, श्रवण गहलोत, मनीष परिहार, भाजपा महामंदिर मंडल अध्यक्ष ने स्वागत किया।
महिला बंदियों ने लगाई शगुन की मेंहदी
जोधपुर में इस दल की सभी महिला सदस्यों को केंद्रीय कारागृह में रक्षा बंधन के पूर्व शगुन की मेंहदी लगाई। महिला जेल की प्रभारी लीला प्रजापत, मुख्य प्रहरी नैनू चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जेल के माहौल में भी सकारात्मक विचार और त्योहार मनाने का अवसर मिलता है l इस दौरान जेल प्रबंधन को राखियां और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रा कछवाह, उषा सोलंकी, मीनाक्षी परिहार, दीपमाला भंडारी, पिंकी सोलंकी, मीनाक्षी जैन, वंशिका परिहार, उपेंद्र कच्छवाह, प्रीतेश शर्मा, विजेश सेजु, रिशित सोलंकी, पूर्वित सोलंकी, आरक्षक कविता, सेवा मानवाधिकार प्रकोष्ठ ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव,श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत का योगदान रहा l सभी ने समिति के दल को शुभकामनाएं देते हुए सैनिकों के दीर्घायु जीवन की कामना की।