Tapti Janmotsav: मुलताई। नगर में आज बड़े ही हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ ताप्ती जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए शासन प्रशासन एवं ताप्ती भक्तों द्वारा समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। लाखों की संख्या में मां ताप्ती के भक्त आज आषाढ़ शुक्ल सप्तमी के अवसर पर ताप्ती सरोवर में स्नान कर, मां ताप्ती के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मुलताई पहुंचेंगे। हालांकि हाथरस में हुई घटना के बाद ताप्ती जन्मोत्सव पर इस बार श्रद्धालु ताप्ती मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
बताया गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर ताप्ती मंदिर के मुख्य द्वार को बंद करवा ने हेतु रस्सी लगा दी गई है। इस पूरे मामले को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, सभापति रितेश विश्वकर्मा आदि ने आपत्ति उठाई। उनका कहना है कि लोगों को मां ताप्ती के दर्शनों के लिए मंदिर में जाने देना चाहिए। (Tapti Janmotsav)
Tapti Janmotsav: आज मनाया जा रहा मां ताप्ती जन्मोत्सव, दुल्हन की तरह सज कर तैयार हुई पवित्र नगरी
- यह भी पढ़ें : Betul News: सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार और बैतूल जिले का नाम किया रोशन
इधर प्रशासन का तर्क है कि मंदिर पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो गया है। ऐसे में कोई हादसा हो सकता है। अत्यधिक भीड़ होने से भगदड़ की स्थिति हो सकती है। इसलिए मंदिर मैं श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। देर शाम तक एसडीएम अनीता पटेल, तहसीलदार अनामिका सिंह सहित नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि ताप्ती मंदिर में इस पूरे मामले को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए। लेकिन अंततः अधिकारियो ने ताप्ती मंदिर का नाव से निरीक्षण कर देखा तो पाया कि मंदिर के नीचे बड़ी दरार है, जिसको देखते हुए मंदिर में किसी को भी प्रवेश नही दिया जा सकता है। (Tapti Janmotsav)