Today Betul News: बैतूल। गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जल स्रोतों के संवर्धन हेतु चलाए जा रहे अभियान में विश्वमांगल्य सभा बैतूल के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। सभा के सदस्यों ने जल संवर्द्धन और जल संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिससे जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी।
विश्वमांगल्य सभा ने डीडी उइके के दूसरी बार सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। जिसमें सभी सदस्यों ने डीडी उइके की नई जिम्मेदारियों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीडी उइके की धर्म पत्नी श्रीमती ममता उईके ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,डीडी उईके जी ने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी है और उनके नेतृत्व में हमारे क्षेत्र का विकास अवश्य होगा। (Today Betul News)
Today Betul News: गंगा दशहरा पर्व के अवसर जल संरक्षण के लिए विश्वमांगल्य सभा बैतूल का सक्रिय योगदान
- यह भी पढ़े : Betul News: आयुष विभाग ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर “योग स्वयम् और समाज के लिए” थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
विश्वमांगल्य सभा बैतूल ने अपने सक्रिय प्रयासों से डी डी उईके के सम्मान में शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही गंगा दशहरा के अवसर पर जल संवर्धन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया। सभा के इन प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है। विश्वमांगल्य सभा ने जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत, जल संवर्धन हेतु विभिन्न उपायों को अपनाने और आम जनता को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने जल स्रोतों की रक्षा एवं संवर्धन के लिए अपने योगदान का आश्वासन दिया। (Today Betul News)