---Advertisement---

Today Betul News: गंगा दशमी पर चलाया विशेष जल संरक्षण अभियान

By Devika Ughade

Updated on:

Follow Us
Today Betul News: गंगा दशमी पर चलाया विशेष जल संरक्षण अभियान
---Advertisement---

Today Betul News: बैतूल। गंगा दशमी के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत देसली में जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में नवांकुर संस्था, अंश सेवा समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और स्थानीय सीएमसी एलडीपी छात्रों ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति प्रमुख बसंत उइके, ग्राम पंचायत रोजगार सहायक गुरुदयाल धुर्वे, गांव के प्रमुख सदस्य लालासिंह बाबा, पडियार मोहनु वाडिवा, निर्मल सोनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी वट्टी, जयकला मांडने, पप्पू भलावी, अलकेश वाड़िवा, जहरसिंग, भास्कर, अनूप पारधे, ग्राम पंचायत देसली के व्यापारी संघ अध्यक्ष और अन्य ग्रामीणों ने सक्रिय भाग लिया।

सभी ने मिलकर गंगा पूजा की और मानव श्रृंखला बनाकर जल संरक्षण का संकल्प लिया। ग्रामवासियों ने जल स्रोतों और पनघटों पर पूजा-अर्चना कर जल संसाधनों की सुरक्षा के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना था कि “जल है तो कल है” और “जल ही जीवन है”।

Today Betul News: गंगा दशमी पर चलाया विशेष जल संरक्षण अभियान

Today Betul News: गंगा दशमी पर चलाया विशेष जल संरक्षण अभियान

इसके साथ ही अंश सेवा समिति नवांकुर ने कासमारखंडी में भी गंगा दशमी के अवसर पर विशेष अभियान चलाया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में पूजा-पाठ कर जल संसाधनों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस प्रकार के अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के महत्व को उजागर किया जा रहा है और लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान से केवल जल स्रोतों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। (Today Betul News)

साथ ही भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी जल की उपलब्धता बनी रहेगी। इस अभियान को सफल बनाने में सभी प्रतिभागियों का योगदान सराहनीय रहा। जल संरक्षण के प्रति इस जागरूकता अभियान ने ग्रामीणों को जल की महत्ता और उसकी सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। (Today Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment