---Advertisement---

World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्रों में नसबंदी सेवा प्रदायगी

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्रों में नसबंदी सेवा प्रदायगी
---Advertisement---

World Population Day: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के अंतर्गत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्रों में नसबंदी सेवा प्रदायगी की जाएगी।

अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में 10 एवं 26 जुलाई 2024 को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा 11 एवं 27 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई 12 एवं 31 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभात पट्टन 13 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी 18 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर 19 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर 20 जुलाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली 24 जुलाई एवं सिविल अस्पताल आमला में 25 जुलाई को नसबंदी सेवा प्रदायगी दिवसों का आयोजन किया जाएगा। (World Population Day)

World Population Day: विश्व जनसंख्या दिवस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्रों में नसबंदी सेवा प्रदायगी

डॉ.उईके ने बताया कि नसबंदी कराए जाने पर हितग्राही को शासन द्वारा क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। पुरुष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3 हजार रुपए एवं प्रेरक को 400 रूपए, महिला नसबंदी (एल.टी.टी.) कराने पर हितग्राही को 2 हजार रुपए एवं प्रेरक को 300 रूपए तथा प्रसवोत्तर महिला नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3 हजार एवं प्रेरक को 400 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
डॉ.उईके ने परिवार नियोजन हेतु इच्छुक लक्ष्य दम्पत्ति, महिला एवं पुरूषों से नसबंदी की निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की है। (World Population Day)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment