Betul News: मुलताई। नगर के पुलिस थाने में मंगलवार एक परिवार बिखरते बिखरते बच गया। जहा महिला सोमवार आवेश में आई तो थी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने, क्योंकि पति दूसरी जगह शादी करने वाला था और आवेदिका पति के साथ रहना चाहती थी। पुलिस ने महिला के कहने पर उसके पति को तत्काल थाने बुलवा लिया था। लेकिन दोनो के परिजनों के उपस्थित नहीं होने के कारण कार्यवाही पूर्ण नहीं हो पाई थी।
मंगलवार परिजनों के आने पर उनकी समझाइस और पुलिस के सहयोग से दोनो में बात बन गई। थाने में ही मंगलवार दोनो ने एक दूसरे को आपसी रजामंदी से माला पहनाई और हंसी खुशी परिजनों के साथ घर के लिए रवाना हो गए। हालांकि दोनों पहले ही मंदिर में शादी कर चुके थे। लेकिन आपसी विवाद के कारण पूरा मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा था।
Betul News: मुलताई पुलिस की सूझबूझ से बिखरने से बचा परिवार, बिना जांच पड़ताल के की पुलिस एफआईआर
- यह भी पढ़ें : Government scheme for womens : महिलाओं की जिंदगी सफल बना देगी मोदी सरकार की यह योजना, जानिए डीटेल्स
यह था पूरा मामला… (Betul News)
ग्राम सोनोली निवासी 32 वर्षीय मीरू ने सोमवार पुलिस थाने आकर मौखिक शिकायत करते हुए बताया था कि चौथिया निवासी सतीश सोनारे से करीब एक वर्ष पूर्व मंदिर में शादी कर ली थी। लेकिन किसी को बताने से मना करने पर उसने किसी को भी यह बात नही बताई थी। उसे पता चला की सतीश अब किसी दूसरी महिला से शादी कर रहा है।
उसने पुलिस से गुहार लगाई की वह उसके पति सतीश के साथ ही रहना चाहती हु। क्योंकि सतीश के साथ रहने के कारण उसके ससुराल और मायके वाले उसे अपने साथ नही रखना चाहते है। पुलिस ने तत्काल सतीश को थाने बुलवाया, लेकिन वह पहले मीरु को साथ में रखने के लिए तैयार नहीं था। (Betul News)
पुलिस द्वारा परिजनों को बुलावा कर समझाइस देने पर दोनो में बात बन गई और एक परिवार बिखरने से बच गया। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजेश सातनकर, एसआई सोनम साहु आदि की महत्पूर्व भूमिका रही। इनकी सुझबुझ से पुलिस की सकारात्मक छवि आम जन के सामने आ पाई। (Betul News)