---Advertisement---

Betul Ki Taza Khabar: चिकित्सक ने पुत्र के जन्मदिन पर वितरित किये 201 फलदार पौधे

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Taza Khabar: चिकित्सक ने पुत्र के जन्मदिन पर वितरित किये 201 फलदार पौधे
---Advertisement---

Betul Ki Taza Khabar: बैतूल। आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय धुर्वे ने बताया कि काकोडिया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, इटारसी रोड, सदर बैतूल में पदस्थ डॉ. निजांबराव इवने (एमडी एनेस्थिसिया) ने अपने पुत्र अधरिथ के द्वितीय जन्मदिवस के अवसर पर आकास संगठन, जिला बैतूल के पदाधिकारियों को 201 पौधे सौंपे। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और समाज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई।

उन्होंने बताया आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन, जिला बैतूल द्वारा पिछले 5 वर्षों से “एक पेड़ पुरखों के नाम” नामक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर साल 24 जून, रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस से 15 नवंबर, बिरसा मुंडा जयंती तक लगभग दस हजार पेड़ जन सहयोग से प्राप्त कर आदिवासी समुदाय को आंगन और खेत में लगाने हेतु प्रदान किए जाते हैं।

Betul Ki taza Khabar: चिकित्सक ने पुत्र के जन्मदिन पर वितरित किये 201 फलदार पौधे

 

कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु, समाजसेवी डॉ. निजांबराव इवने और उनकी पत्नी एडवोकेट नम्रता इवने ने पुत्र के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार पेड़ों का वितरण किया। इस पहल के तहत 50 बांस, 50 अनार, 25 कटहल, 25 मुंगना, 25 जामुन, और 25 पपीता के पौधे आकास संगठन को सौंपे गए। इन पौधों का वितरण 9 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर किया जाएगा। (Betul Ki Taza Khabar)

पौष्टिक आहार की प्राप्ति (Betul Ki Taza Khabar)

डॉ. निजांबराव इवने ने अपने वक्तव्य में कहा कि आदिवासी सगाजन पौष्टिक भोजन की कमी से खून की कमी से जूझ रहे हैं, खासकर गर्भवती माताएं। अनार के पेड़ लगाकर वे अनार के फलों का लाभ ले सकेंगी और मुंगना के पेड़ से पौष्टिक आहार प्राप्त कर सकेंगी। इस पुनित कार्य में डॉ. निजांबराव इवने, एडवोकेट नम्रता इवने, आकास संगठन के प्रांतीय सचिव सरवन मरकाम, आकास जिलाध्यक्ष शंकरसिंह आहके, जिला कोषाध्यक्ष सोहनलाल धुर्वे, जिला सचिव सुनिल सलामे, जिला महासचिव मन्नुलाल चिल्हाटे, अखिलेश कवड़े, जिला उपाध्यक्ष जंगुसिंग धुर्वे, दशरथ धुर्वे, आकास जिला बैतूल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय धुर्वे का विशेष योगदान रहा। डॉ. निजांबराव इवने द्वारा की गई यह पहल ने उनके पुत्र के जन्मदिन को यादगार बनाया। (Betul Ki Taza Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment