Betul Accident News: बैतूल। बैतूल शहर में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। एक युवक अंधी रफ्तार से कार चलाते हुए नेहरू पार्क के पास रैन बसेरा चौक तक आया और एक कार को टक्कर मारते हुए कई बाइक को टक्कर मारी और एक दुकान में घुस गई। इस हादसे में कोई हताहत तो नही हुआ लेकिन कई लोगों की जान बच गई।
कार और बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। कार के दुकान में घुसने के बाद लोगों ने चालक को बाहर निकाला और पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार अवकाश का दिन होने से रैन बसेरा चौक, चौपाटी के पास लोगों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान सफेद रंग की कार को अंधी रफ्तार से लेकर एक युवक आया और हादसे को अंजाम दे डाला। (Betul Accident News)
Betul Accident News: बैतूल में बड़ा हादसा, बेकाबू कार ने कार और कई बाइक को मारी टक्कर
कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर होते ही सामने की सीट के दोनों एयर बैग खुल गए। घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया है। हादसे में कई वाहन छतिग्रस्त हुए है। एक कार में सवार दंपति बाल बाल बच गए। (Betul Accident News)