Betul Train Accident: बैतूल। पाढर के एक युवक ने आज तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना शाहपुर के पास बरबटपुर पुल पर हुई, जहाँ ट्रेन से कटने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पाढर के बस स्टैंड निवासी धर्मेंद्र हरिलाल प्रजापति 34 साल के रूप में हुई है।
राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने कंट्रोल को सूचना दी थी कि बरबटपुर पुल के पास एक व्यक्ति रन ओवर हो गया है। इस सूचना पर जीआरपी पुलिस को जानकारी दी गई और बैतूल से पहुंचे जीआरपी प्रधान आरक्षक दिलीप नरवरे ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान की।
Betul Train Accident: पत्नी से विवाद के चलते युवक ने राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूदकर दे दी जान
- यह भी पढ़ें : Land Transfer: बेहद कम खर्चे में अपने नाम से जमीन कर सकते हैं ट्रांसफर, सरकार ने नियमों में किया बदलाव
धर्मेंद्र हरिलाल प्रजापति बरबटपुर पुल पर खंबा नंबर 803/1 के पास चलती राजधानी एक्सप्रेस के सामने कूद गया। जीआरपी ने उसका शव मौके से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए शाहपुर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था। (Betul Train Accident)
इस विवाद के चलते उसकी पत्नी पिछले तीन साल से शाहपुर के पतौवापुरा में रह रही थी। धर्मेंद्र बार-बार वहां जाकर हंगामा करता था। 21 जून को उसने शराब पीकर हंगामा किया था, जिसके चलते शाहपुर पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेज दिया था। दो-तीन दिन पहले ही वह जेल से छूटा था। (Betul Train Accident)