---Advertisement---

Betul Samachar: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान अंतर्गत स्कूल परिसर में किया पौधारोपण
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। ग्राम पंचायत हिवरखेड के शासकीय हाई सेकंडरी स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला गव्हाडे, ग्राम पंचायत हिवरखेड की उपसरपंच मीना गव्हाडे और जनपद सदस्य प्रकाश पाल ने स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति में स्कूल परिसर में पौधारोपण किया।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला गव्हाडे ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपनी धरती को हराभरा बनाएं और इसके लिए पौधारोपण सबसे अच्छा तरीका है।”

Betul Samachar: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अंतर्गत स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

Betul Samachar: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान अंतर्गत स्कूल परिसर में किया पौधारोपण

उपसरपंच मीना गव्हाडे ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम पर्यावरण को संरक्षित कर रहे हैं, अपनी माताओं के प्रति सम्मान भी व्यक्त कर रहे हैं। जनपद सदस्य प्रकाश पाल ने बच्चों और शिक्षकों को इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना अत्यंत आवश्यक है, और इस प्रकार के अभियान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। (Betul Samachar)

इस कार्यक्रम में गांव के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। गांववासियों ने इस पहल की सराहना की और संकल्प लिया कि वे भी अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण करेंगे। इस प्रकार, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान ने ग्राम पंचायत हिवरखेड में पर्यावरण संरक्षण और मातृप्रेम का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment