Betul News: बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाअभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत फारेस्ट डिपो में एक एक पौधा लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का संदेश दिया। बैतूल जिला टिंबर सॉ मिल संगठन के जिला अध्यक्ष राजा साहु ने बताया कि कार्यक्रम बैतूल सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके व बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति पार्वती बाई बारस्कर, फारेस्ट डीएफओ उत्पादन व टिम्बर संगठन के सदस्य राजू महादुले, मोहन यादव,अरुण सोनी,अब्दुक भाई, कमल पावर, विकास पावर, अखिलेश तिवारी, पप्पू मालवीय, कशी मालवी की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
Betul News: प्रकृति का कर्ज उतारने के यथासंभव पौधरोपण करें :हेमंत खंडेलवाल
इस मौके पर डीडी.उइके ने की राजा साहू व वन विभाग के अधिकारी के संयुक्त पौधरोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वृक्ष हर व्यक्ति के जीवन का मूल आधार है। हेमंत खंडेलवाल द्वारा कहा कि हर व्यक्ति को प्रकृति का कर्ज उतारने के लिए अपने जीवनकल में यथासंभव नियमित रूप से पौधरोपण कार्य चाहिए। राजा साहू द्वारा ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) में चयनित टिक वुड लकड़ी व योजना व टिम्बर संगठन की काष्ठ नीलाम व अन्य आवश्यक सुविधाओं के सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री व बैतूल विधायक से आग्रह किया। (Betul News)
जिस पर केंद्रीय मंत्री व वधायक द्वारा वन मंत्री से चर्चा कर आगामी समय वन विभाग काष्ठ व्यापारियों की संयुक्त बैठक कर टिंबर काष्ठ व्यापारियों की हर यथासंभव सहयोग एवं ओडीओपी योजना का लाभ बैतूल के स्थानीय व्यापारियों को ही ज्यादा से ज्यादा मिले इसका आश्वासन दिया। जिस पर बैतूल जिला टिम्बर संगठन द्वारा सांसद व केंद्रीय मंत्री व बैतूल विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। (Betul News)