Betul Accident : मुलताई क्षेत्र के ग्राम शिरडी एवं दुनावा मे हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। शिरडी में बोलोरो कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया वहीं दुनावा के पास हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक वृद्धि की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मासोद आठनेर रोड पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया।
शिरडी के पास एक बुलेरों अचानक से अनियंत्रित हो गई और दूर जा फिकाई। इस हादसे में बुलैरो वाहन के परखच्चे उड़ गए जबकि बुलेरो में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक घायल बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार 24 वर्षीय सांवरी निवासी अतुल शिवराम बुआडे अपने दोस्त आकाश माथनकर के साथ आठनेर से मासोद बुलेरो से जा रहा था।
Betul Accident : दो दुर्घटना में तीन की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar: कॉलेज में पकड़ाया मुन्नाभाई, दूसरे छात्र की जगह दे रहा था परीक्षा, पहले भी दे चुका है चार पेपर
उनके साथ बैतूल निवासी एक अन्य युवक भी था। अचानक से शिरडी के पास उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और पलटी खाते हुए दूर जा फिकाया। हादसे के बाद अतुल और आकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बैतूल निवासी युवक घायल बताया जा रहा है। सांवरी और बांड्या बघौली निवासी युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
- यह भी पढ़ें : Betul News : केंद्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उइके के प्रयासों से बैतूल जिले को मिली 198.02 करोड़ की 11 जल परियोजनाएं
बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल
मुलताई – पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम दुनावा में एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनो को तत्काल मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहा डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया। (Betul Accident)
वहीं दूसरे व्यक्ति का उपचार किया गया। बताया जा रहा है की काठी निवासी बाबू बुआड़े उम्र 55 वर्ष बाइक से अपने घर की ओर काठी जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। टक्कर के चलते बाबू की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है। मुलताई अस्पताल में मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौप दिया गया है। (Betul Accident)