Betul Ki Khabar : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को 135 आवेदनों पर जनसुनवाई की। श्री सूर्यवंशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
वार्डवासियों ने की पट्टे की मांग
जनसुनवाई में दुर्गा वार्ड क्रमांक-3 के वार्डवासियों ने पट़्टा एवं रोड, नाली, बिजली जैसी मुलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग की। आवेदन के माध्यम से वार्डवासी राधेश्याम सिहाने ने बताया कि लगभग 25 वर्षों से 450 परिवार बस्ती में निवासरत है। वार्ड में सडक़, नाली, बिजली जैसी मुलभूत सविधा नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा पट्टा दिए जाने कई बार आवेदन भी दे चुके है। आवेदन में उल्लेख किया है कि वार्ड में सडक़ एवं नाली निमार्ण कार्य स्वीकृत हो चुका है, लेकिन नगर पालिका को बजट नहीं होने से उक्त निर्माण कार्य अधूरे पड़े है। वार्ड में नाली नहीं होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी रोड पर पड़ा रहा है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। वहीं वार्ड में कचरा गाड़ी भी नहीं आती है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को जांच कर प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए है।
भूमि का सर्वे कराए जाने की मांग
शाहपुर तहसील के ग्राम मालसिलपटी निवासी दिनेश जोहरी ने आवेदन के माध्यम से भूमि का उचित सर्वे कराए जाने की मांग की। आवेदन के माध्यम से बताया कि जमीन का सर्वे किए जाने के लिए शाहपुर एसडीएम को आवेदन दिया था। जल संसाधन उपसंभाग शाहपुर के द्वारा एसडीएम को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसमें झूठी जानकारी बताई गई थी। जबकि मौके पर कोई सर्वे नहीं किया गया। झूठे प्रतिवेदन के चलते उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
पीएम किसान सम्मान निधि
बैतूल के चक्कर रोड सोनाहिल निवासी अजय पंवार ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने संबंधी आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि क्रमांक 296086471 की राशि अप्राप्त है। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज की, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला है। इसके अलावा बैतूल एवं घोड़ाडोंगरी तहसील में भी आवेदन दिया, परंतु निराकरण नहीं हुआ। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई किए जोन के निर्देश दिए।
अतिथि शिक्षक को 4 माह से नहीं मिला वेतन
सारणी के ग्राम सुखाढ़ाना निवासी अतिथि शिक्षक पूजा लिल्होरे ने आवेदन के माध्यम से 4 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की। आवेदन में उल्लेख किया कि शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में माह जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक अतिथि शिक्षक वर्ग-1 गणित विषय के पद पर कार्यरत रही।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश के आदेशानुसार शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में माह अक्टूबर से फरवरी माह तक कार्य किया। किन्तु नवंबर से फरवरी माह 2024 का मानदेय अप्राप्त है। वेतन नहीं मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज की गई, लेकिन न्याय नहीं मिला। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने शिक्षा विभाग डीईओ को जांच कर प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।