Betul Samachar: बैतूल। सेंट्रल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरएसईटीआई बैतूल द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा में 100 दिन पूर्ण करने वाले परिवार के हितग्राहियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 6 दिवसीय वर्मी कम्पोस्ट एवं डेयरी प्रबंधन प्रशिक्षण सत्र जनपद पंचायत शाहपुर में संपन्न हुआ।
आर सेटी की डायरेक्टर मंजूषा आठवले ने बताया कि 35 हितग्राहियों को वर्मी कम्पोस्ट एवं डेयरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया एवं समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण किए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी बैंक से ऋण लेकर अपना रोजगार स्थापित कर सकता है जिसके लिए हम पूरा सहयोग व मार्गदर्शन करेंगे।
Betul Samachar: वर्मी कम्पोस्ट एवं डेयरी प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित दुबे ने सभी को स्वरोजगार करने की सलाह दीं। फैकल्टी सोनम धोटे ने बताया की आरसेटी द्वारा मुर्गी पालन, बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं डेयरी प्रबंधन, सिलाई, ब्युटी पार्लर, आदि का निशुल्क प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार स्थापना मे टेक्निकल मार्गदर्शन किया जाता है और बैंक से ऋण दिलाने में भी सहयोग किया जाता है।
प्रशिक्षणार्थी अंकु उइके नें बताया की यह प्रशिक्षण में हमें श्री वर्मा ने पशुपालन डेयरी प्रबंधन पशुओं के रखरखाव, उनकी बीमारियों से बचाव के उपाय, टीकाकरण,दूध उत्पादन बढ़ाने के संबंध में एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के बारे में सिखाया बैंक से लोन लेने की विभिन्न योजनाओं के बारे मे भी बताया हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। अंत में सभी को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत शाहपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित दुबे, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आराधना शाक्य एवं आरसेटी बैतूल से डायरेक्टर मंजूषा आठवले, फेकल्टी श्रीमती सोनम धोटे, प्रशिक्षक(मास्टर ट्रेनर) मनोज वर्मा उपस्थित रहे।