---Advertisement---

Betul News: बैतूल में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का विरोध, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: बैतूल में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज का विरोध, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। जिला अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी 8 अगस्त को विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगी। भारत छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद भवन में दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैतूल में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा पिछली सरकार के दौरान चुनाव से पहले की गई थी। इस घोषणा में सरकार ने कहीं भी यह नहीं कहा था कि यह मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर खोला जाएगा। बैतूल की जनता की मांग है कि यहां जो मेडिकल कॉलेज खुले, वह पूरी तरह से सरकारी होना चाहिए, जिसमें कोई भी प्राइवेट पार्टनर नहीं होना चाहिए।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग

बैतूल की जनता का मानना है कि सरकारी संसाधनों का उपयोग कर प्राइवेट पार्टनर केवल व्यवसाय करेगा, जिससे जनता का कोई भी हित नहीं होगा। बेहतर यह होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार बुधनी तहसील की तरह ही बैतूल जिला मुख्यालय पर पूरा सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जाए। पीपीपी मोड के मेडिकल कॉलेज से बैतूल की जनता को क्या सुविधाएं हासिल होंगी, यह भी स्पष्ट नहीं है।

आंदोलन की चेतावनी

इसलिए संशय की स्थिति को देखते हुए बैतूल के हित में फैसला लिया जाए और सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो बैतूल की जनता कांग्रेस के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे शहीद भवन बैतूल में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment