Betul Samachar: मुलताई। नगर के ताप्ती तट पर बीती रात आरती गेट के पास से दुर्गा मठ तक बने डोम में लगी लाइट चालू नहीं हो पाई, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा दिखाई दिया, इस अंधेरे के कारण रात में ताप्ती तट पर पहुँचने वाले नागद्वारी जाने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम से ही डोम की बत्ती गुल थी, जो आज गुरुवार सुबह तक भी ठीक नहीं हो पाई। जिसके कारण रात में अंधेरा होने के चलते ताप्ती तट पर आने वाले श्रद्धालु परेशान होते हुए दिखाई दिए। इन दिनों मुलताई ताप्ती तट पर नागद्वारी जाने वाले भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। वे मां ताप्ती के दर्शन करके आगे के लिए रवाना होते है। ऐसे में ताप्ती तट पर अंधेरा होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।