---Advertisement---

Betul Samachar: जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने, सेल्फी लेने से बचे, आरपीएफ थाना प्रभारी ने छात्राओं को दी समझाइश

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने, सेल्फी लेने से बचे, आरपीएफ थाना प्रभारी ने छात्राओं को दी समझाइश
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। जान जोखिम मे डाल कर रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने एवं सेल्फी लेने से अनेक मर्तबा लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है। ऐसे हादसों को रोकने के लिए रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) थाना बैतूल इन दिनों जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों खासकर विद्यार्थियों को जागरूक कर रहा है।

आरपीएफ  थाना प्रभारी राजेश बनकर ने शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोसमी में पहुंचकर छात्राओं से रूबरू होकर उन्हें रेलवे लाइन क्रासिंग कर संस्था नही पहुंचने की सलाह देते हुए कहा कि छोटी सी लापरवाही के चलते कई बार  लोग पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते है।

Betul Samachar: जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने, सेल्फी लेने से बचे, आरपीएफ थाना प्रभारी ने छात्राओं को दी समझाइश

थोड़ी से सजगता से ऐसे हादसे टाले जा सकते है। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने एवं सेल्फी लेने के बढते चलन से हो रहे हादसों से छात्राओं से बचने की सलाह देते हुए कहा कि एक छोटी से लापरवाही से लोगों की जान चली जा रही है। ऐसे हादसों को हमें लोगों को जागरूक कर रोकना होगा। श्री बनकर ने छात्राओं से मन लगाकर पढाई कर अव्वल श्रेणी में पास होकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने तथा रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने की बजाय अपने स्टंट का प्रदर्शन खेलों में कर अपना एवं परिवार का नाम रोशन करने की सलाह दी।

इस मौके पर शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोसमी के प्राचार्य आर.एस.पंडाग्रे ने छात्राओं से आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों एवं समझाइश पर अमल में लाने का आव्हान किया। आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर ने जन जागरण अभियान के क्रम में कोसमी रेलवे गेट एवं सोनाघाटी रेलवे गेट पर जाकर यहॉ लोगों से चर्चा कर सावधानी बरतते हुए जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन क्रास नही कर रेलवे नियमों का पालन करने की समझाइश देते हुए इस बात के लिए भी चेताया कि रेलवे लाइन क्रास करने पर आरपीएफ नियमों के तहत जुर्माना भी लगा सकती है। इस मौके पर आरपीएफ का स्टाफ भी मौजूद था।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment