Crime News: चोरी के 24 घंटे भीतर खुलासा – मुलताई पुलिस ने दिखाया दम, आरोपी सलाखों के पीछे

Crime News

Crime News थाना मुलताई पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।

ये भी पढ़ें: जनता के दिलों पर राज कर गए पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया

आरोपी से चोरी गया पूरा मशरूका नगद 4900 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।

मामला क्या था?

ग्राम हेटीखापा निवासी फरियादी दिलीप साहू ने 10 सितंबर को थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर की रात लगभग 8 बजे जब वह अपने घर के सामने पानठेला चला रहा था, उसी दौरान उसके घर में चोरी हो गई।

ये भी पढ़ें: बैतूल को मिला नया ऊर्जावान कप्तान, अपराधियों पर होगी सख्त नजर 

घर पहुँचकर उसने देखा कि आलमारी खुली पड़ी है और उसमें रखे 4900 रुपये नकद गायब हैं।

पुलिस की दबिश और गिरफ्तारी

रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश, एएसपी  कमला जोशी और एसडीओपी मुलताई एस.के. सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में टीम सक्रिय हुई।

ये भी पढ़ें: तालियों, अश्कों और प्यार के बीच विदा हुए झारिया साहब

तफ्तीश में सामने आया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला शख्स उदल पिता शिवलाल पवार उम्र 42 साल, निवासी हेटीखापा है। पुलिस ने आरोपी को धरदबोचते हुए उससे चोरी की पूरी रकम 4900 रुपये बरामद कर ली। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की सराहना

इस कार्रवाई में उनि छत्रपाल धुर्वे, सउनि विजय जोठे, प्र.आर. सुशील धुर्वे, आर. अरविंद पटेल, आर. प्रिंस और आर. सेवाराम की अहम भूमिका रही। मुलताई पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं और आम जनता में भरोसा कायम किया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.