Accident News: प्रभात पट्टन। ग्राम तिवरखेड़ में शुक्रवार अचानक से एक किसान को करंट लग गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम तिवरखेड निवासी अनिल पिता श्रावण गांव के ही नितिन विजय सागरे के खेत पर मजदूरी करने गया हुआ था। तभी खेत में मोटर चालू करते समय उसे करंट लग गया और वह दूर जाकर फीका गया।
तुरंत नितिन ने उसे गिरते हुए देखा तो उसे प्रभात पट्टन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। लेकिन तब तक अनिल दम तोड़ चुका था। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। करंट लगने से अनिल की मौत के बाद प्रभात पट्टन पुलिस चौकी में सूचना दी गई और मृतक अनिल के शव का अस्पताल में ही पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। (Accident News)