बैतूल बाजार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ट्रैक्टर ट्रॉली और रोटावेटर चोरी का खुलासा, 6.90 लाख का माल बरामद - आरोपी जेल भेजा गया
|
Crime News बैतूल बाजार थाना पुलिस ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की गई ट्रॉलियां और रोटावेटर समेत करीब 6,90,000/- का माल बरामद किया है।
कार्रवाई का विवरण
फरियादी दिलीप काले निवासी कोलगांव से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी (FIR क्र. 156/25)
फरियादी कृष्ण कुमार हारोडे निवासी सेहरा से रोटावेटर चोरी (FIR क्र. 429/25)
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कमलेश उइके निवासी बज्जरबाड़ा को दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने अपने साथी गुड्डू उर्फ रविन्द्र नर्रे (फरार) और दो नाबालिगों के साथ मिलकर कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
बरामदगी
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 06 नग चोरी का सामान बरामद किया: 05 ट्रॉली 01 रोटावेटर अनुमानित कीमत 6,90,000/-
न्यायिक कार्यवाही
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे सहित उपनिरीक्षक विनोद मालवीय, एएसआई रमन धुर्वे, प्रधान आरक्षक प्रकाश धुर्वे, आरक्षक मुकेश पवार, कमल पवार, मनोज कोलारे और कमल चौरे की सराहनीय भूमिका रही।