---Advertisement---

Betul Crime News: युवक के साथ की जमकर मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Crime News: युवक के साथ की जमकर मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना
---Advertisement---

Betul Crime News: बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाघाटी में हाईवे पर एक बाइक सवार युवक के साथ 10-15 अपराधिक तत्वों द्वारा धारदार हथियारों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ढप्पा निवासी कमलेश यादव फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। 10-15 आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने जानलेवा हमला किया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें कट्टे और धारदार हथियारों से पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। इस मारपीट की घटना के बाद पांच गांव के ग्रामीणों ने भी पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दोषियों को गिरफ्तार कर जिला बदर की कार्रवाई करने की मांग की है।

कमलेश यादव ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है, साथ ही ठोस कार्रवाई की मांग भी की है। कमलेश यादव ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। घटना वाले दिन वह उनके मित्र भोलाराम पुंडे के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। सोनाघाटी हाईवे पर अचानक एक सफेद रंग की सफारी गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक लिया। गाड़ी से बाहर निकले चमन यादव, संजय यादव, रवि यादव और संतोष यादव सहित अन्य लड़कों ने उन पर कट्टा, लठ, तलवार और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

पुलिस ने की एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारियों का इंतजार

इस गंभीर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने एफआईआर संख्या 0695/24 दर्ज की। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिससे पीड़ित परिवार में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

घटना के समय वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। कमलेश यादव ने बताया कि उनका चमन यादव से विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब उन्होंने चमन को अपनी कृषि भूमि से अवैध रेत निकालने से मना किया था। इस मामले में थाना शाहपुर में भी पहले से मामला दर्ज है। (Betul Crime News)

कमलेश यादव ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में कहा कि यदि चमन यादव और उनके साथियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में उनके और उनके परिवार के साथ गंभीर घटनाएं घटित हो सकती हैं। उन्होंने चमन यादव को जिला बदर करने की मांग भी की, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे। (Betul Crime News)

आपराधिक प्रवृत्ति का है चमन यादव (Betul Crime News)

ग्रामीणों ने बताया कि चमन यादव पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उस पर विभिन्न थानों में 10-15 मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया है और अवैध रेत उत्खनन में भी संलिप्त है। ग्रामीण चमन यादव के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की मांग की। (Betul Crime News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment