Betul Ki Taza News: बारिश में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आयुष विभाग कर रहा जागरूक
Betul Ki Taza News: AYUSH department is creating awareness to prevent diseases caused by rain.
|
Betul Ki Taza News: बैतूल। आयुक्त संचालनालय आयुष म.प्र भोपाल के निर्देशानुसार एवं डॉ. योगेश चौकीकर, प्र. जिला आयुष अधिकारी बैतूल के मार्गदर्शन में, आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत “आयुष आपके द्वार” अभियान शुरू किया गया है। बरसात के मौसम में आयुष मेला एवं चिकित्सा शिविर आयोजित न होने के कारण, आयुष संस्थाओं के स्टाफ द्वारा घर-घर जाकर आवश्यक औषधियों का वितरण एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।
बरसात के मौसम में स्किन एलर्जी, डेंगू फीवर, मलेरिया, चिकनगुनिया, फ्लू इन्फेक्शन, गैस्ट्रोइंटाइटिस, टाइफाइड और पीलिया जैसी बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इन बीमारियों की रोकथाम के लिए आयुष चिकित्सक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आयुष कमाउंडर और दवासाज घर-घर जाकर स्वास्थ शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और आयुर्वेद, होम्योपैथिक दवाइयों का निशुल्क वितरण कर रहे हैं।
Betul Ki Taza News: बारिश में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आयुष विभाग कर रहा जागरूक
- यह भी पढ़ें : Stree Shakti Yojana 2024: महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए मिल रहा है 25 लाख का लोन, जाने कैसे करें आवेदन
बीमारियों से बचाव के उपाय
आयुष विभाग ने जनहित में अपील की है कि मानसून के दौरान घरों और सड़कों के आसपास पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं, जो डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के लिए जिम्मेदार होते हैं। मच्छरों से बचाव के लिए कपड़ों से पूरी बॉडी को कवर करें, आसपास फॉगिंग करें, पानी जमा न होने दें और जमा पानी में केरोसिन या काला ऑइल डालें। नीम का धुआं करें। (Betul Ki Taza News)
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एवं कोलाइटिस से बचाव: इन बीमारियों से डिहाइड्रेशन और डायरिया का खतरा बढ़ जाता है। बाहर का खाना खाने से बचें और घर का पौष्टिक भोजन करें। साफ और उबला हुआ पानी पिएं। पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें और हाथों को बार-बार धोएं। आयुष विभाग की इस पहल से आमजन को बरसात में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है और आवश्यक औषधियां घर-घर पहुंचाई जा रही हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी और लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान बेहतर ढंग से रख पाएंगे। (Betul Ki Taza News)