---Advertisement---

Betul Ki Khabar: मां ताप्ती को अर्पित होगी 101 धर्म ध्वजाएं, विशेष वेशभूषा में नजर आएंगे भजन मण्डल

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: मां ताप्ती को अर्पित होगी 101 धर्म ध्वजाएं, विशेष वेशभूषा में नजर आएंगे भजन मण्डल
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: मुलताई। सूर्यपुत्री मां ताप्ती के उद्गम स्थल प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बैतूल विरासत समिति के तत्वाधान में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जा रहा है। 13 जुलाई दिन शनिवार आषाढ़ सप्तमी पर दोपहर 12 बजे मां ताप्ती जन्म उत्सव के अवसर पर बैतूल विरासत समिति द्वारा भव्य ध्वज यात्रा निकाली जाएंगी। बैतूल विरासत समिति के जिला संयोजक राजू अनुराग पवार एवं मुलताई ब्लॉक अध्यक्ष हेमसिंह चौहान ने बताया कि मां ताप्ती जन्म उत्सव के अवसर पर ताप्ती तट के आसपास बसे 101 ग्रामों से धर्म ध्वजा ताप्ती माता के मंदिर लाई जाएगी।

इस अवसर पर प्रत्येक ग्रामों से मां ताप्ती के भक्त ध्वज लेकर भव्य शोभायात्रा के रूप में मुलताई पहुंचेंगे। प्रमुख ध्वज की भव्य यात्रा ग्राम कामथ से निकाली जाएंगी। ताप्ती मंदिर पहुंचकर सारे ध्वज मां ताप्ती को अर्पण किए जायेंगे। आयोजन को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए समिति सदस्यों द्वारा बैठकें कर ग्रामीणों को आमंत्रित कर रही है।

Betul Ki Khabar: मां ताप्ती को अर्पित होगी 101 धर्म ध्वजाएं, विशेष वेशभूषा में नजर आएंगे भजन मण्डल

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई थी, जिसमे हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए थे। ध्वज यात्रा का यह दूसरा वर्ष है, विरासत समिति के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रघुवंशी जी ने बताया की इस वर्ष ध्वज यात्रा में लगभग 170 भजन मंडल अपनी विशेष वेशभूषा के साथ अपने ताप्ती भजन प्रस्तुत करेंगे। (Betul Ki Khabar)

इस खास धार्मिक भव्य ध्वज यात्रा में मुलताई विधान सभा के विधायक चंद्रशेखर देशमुख एवं ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विरासत समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण निरन्तर कार्य कर रहे हैं। समिति के शेषराव सुर्यवंशी ने बताया कि, बैतूल विरासत समिति द्वारा समय समय पर अनेकों धार्मिक आयोजन किए जाते है। जिसमे मां ताप्ती जन्म उत्सव पर ध्वज यात्रा प्रमुख आयोजन है। समिति द्वारा सभी ताप्ती भक्तों से आग्रह किया गया है कि माता ताप्ती के जन्मोत्सव पर आयोजित होने जा रहे इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर धर्म लाभ अर्जित करें। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment