Betul Samachar: बैतूल। बैतूल जिले के बहुसंख्यक कुंबी समाज का अपना विशेष महत्व है। सामाजिक और राजनीतिक तौर पर इस समाज का कोई सानी नहीं। जानकारी के अनुसार क्षत्रिय लोनहारी कुनबी समाज सेवा संगठन जिला अध्यक्ष की कमान मुन्ना मानकर को सौंप दी गई है।
रविवार शाम को समाज के गौठाना स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित एक विशेष बैठक में यह दायित्व मुन्ना मानकर को सौंपा गया है जिसमें समाज के वरिष्ठ ,कनिष्ठ और युवा वर्ग शामिल थे। क्षत्रीय लोनहारी कुंबी सेवा माज संगठन के इस विशेष कार्यक्रम में जहां पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर चढ़ोकर के कार्यकाल के समापन पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
Betul Samachar: मुन्ना मानकर बने क्षत्रिय लोन्हारी कुंबी समाज सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष
- यह भी पढ़ें : टेलीकॉम कंपनियों ने बढ़ाया Recharge Plans का दाम, जानें Jio, Airtel, Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में
समाज के जिला अध्यक्ष जैसे नई जिम्मेदारी का दायित्व संभालते हुए श्री मानकर ने कहा कि वे गरीबों तबके की आर्थिक दशा को सुधारने और युवा वर्ग को संगठित करने का कार्य उनके प्राथमिकता में शामिल है। लगभग 35 वर्षों से समाज सेवा संगठन काम कर रहे मुन्ना मानकर आठवें जिला अध्यक्ष हैं।
समाज के युवा वर्ग में अच्छी खासी अपनी पकड़ रखने वाले श्री मानकर विगत 3 वर्षों से उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे। पूर्णत: सनातनी श्री मानकर कभी धार्मिक आयोजनों में पीछे नहीं रहे। वे गौरी पुत्र गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष रहते हुए विगत 7 सालों से पुराना बच्चा जेल के सामने आयोजित धार्मिक आयोजनों में अपना योगदान दे रहे हैं। (Betul Samachar)
वहीं शिवाजी जयंती हो या हनुमान जयंती अथवा गणेश उत्सव सभी में उनका भरपूर सहयोग समाज को मिला है। वे वर्तमान में मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के भी जिला अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं हालांकि वे रियल स्टेट कारोबारी होने के कारण अपना व्यक्तिगत व्यवसाय भी भली भांति सम्हालते हैं। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Betul News: बडोरा को जाम से मुक्ति दिलाने में प्रशासन नाकाम, कई घंटे परेशान होते हैं लोग
15 दिवस में नई कार्यकारिणी का गठन
क्षत्रीय लोनहारी कुंबी समाज सेवा संगठन की नई जिम्मेदारी को संभालते ही श्री मानकर ने बताया कि वे आगामी 15 दिवस के भीतर नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे और उसके बाद एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी किया जायेगा। जिसमें जिले के सभी वर्ग के लोग और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में अपने तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण कर चुके तात्कालिन जिला अध्यक्ष शिव शंकर चढ़ोकार का स्वागत सम्मान किया गया, वहीं नए जिला अध्यक्ष श्री मानकर के प्रति समाज ने आशा व्यक्त की है कि वे समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए अपने दायित्व कोअच्छे ढंग से निभाएंगे। (Betul Samachar)
समाज संरक्षक सहित सदस्यों की रही मौजूदगी
जानकारी के मुताबिक संरक्षक मंडल में सुनील धोटे, मनोज धोटे, पंकज साबले, शिव शंकर चाड़ोकर, केशव कांत कोसे, प्रकाश धोटे, राजा वागद्रे, आलोक झरबड़े आदि मौजूद थे। इसके साथ ही सामाजिक सदस्यों में विशेष रूप से संजय लोखंडे, उज्जवल पांसे, पप्पू कुंभारे, सुरेंद्र कनाठे, संजय माकोड़े, संजू लोखंडे, प्रताप पांसे, बंटी धोटे, कृष्णा वागद्रे, यादव राव देशमुख, पिंटू महाले, डॉ. नितिन देशमुख, भीम धोटे, बीआर पंडाग्रे, कृष्णा पाटणकर, राजेश गावंडे, बब्लू वाघमारे, राहुल वाडुकले, अशोक सतनकर, नितिन बारस्कर, रमेश धोटे, सतीश घोड़की, डॉ. उमाकांत अडलक, रमेश धोटे, ऋषि कुमार माकोड़े, पंकज धोटे, रघुनाथ लोखंडे, कनिष्क मानकर, बीआर कुबड़े, पंजाबराव गायकवाड़, कपिल डांगे, यशवंत कनाठे, कमल अडलक, प्रवीण वराठे, राज बाघमारे, धर्मेंद्र कुंभारे, हेमंत पांडे, कमलेश देशमुख, लक्ष्मण बारस्कर, विनय धोटे, हेमराज माथनकर, धनंजय देशमुख, गंगाधर लिखितकर और पार्षद गणों में पार्षदपति बडू धोटे, पिंटू महाले, रमेश बारस्कर सहित समाज की महिला पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस अवसर पर पार्क में पौधरोपण भी किया गया। (Betul Samachar)