Betul Ki Khabar : बैतूल। कोयला खदान सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ (एचएमएस) जिला बैतूल की बैठक शनिवार 15 जून को शहीद भवन में संपन्न हुई। बैठक से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके का सभी कोल पेंशनरों ने स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कोल पेंशनरों की 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन कोयला मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से लोक लेखापाल कमेटी और सोमनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की गई है। साथ ही पेंशन रिवीजन, पेंशन संशोधन, महंगाई भत्ता, डोमेस्टिक मेडिकल अलाउंस, और 2017-2018 के बीच रिटायर हुए कामगारों को ग्रेजुएटी का लाभ देने की बात कही गई है।
बैठक में अध्यक्ष डीके साहू ने बताया कि लोक लेखापाल कमेटी की रिपोर्ट 18 मार्च 2020 को और सोमनाथन कमेटी की रिपोर्ट 2023 में भारत सरकार को सौंपी गई थी। 31 जनवरी 2024 को कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती रुपिंदर बरार के साथ बैठक में यह तय हुआ था कि मार्च 2024 में बैठक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। परंतु लोकसभा चुनाव की घोषणा के कारण यह बैठक नहीं हो पाई।(Betul Ki Khabar)
Betul Ki Khabar : कोल पेंशनरों ने सरकार से मांगा पेंशन रिवीजन, 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
- यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar: मुलताई का प्रमंडल रेलवे अंडर ब्रिज हुआ जलमग्न, कार्य अधूरा फिर भी बंद कर दिया गेट
ऑल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक पीके सिंह राठौड़ ने 7 जून 2024 को कोल मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती बरार को पत्र देकर पेंशन के मुद्दों पर कार्यशाला आयोजित करने की मांग की है। सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि यदि कोल पेंशनरों की मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। (Betul Ki Khabar)
ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष डीके साहू, महामंत्री डीआर झरबडे, माणिक राव कापसे, उपाध्यक्ष अजय सिंह राजपूत, दिनेश कुमार शर्मा, रामदास पंडाग्रे, रायमल वरवड़े, भोजराज पंडाग्रे, नारायण प्रसाद मिश्रा, शिवदयाल चौकीकर, गणपति पाटिल, अजाबराव भूमरकर, कुंदन लाल चौधरी, बाबूलाल मालवी, पूरणलाल मालवीय, शिवप्रसाद मालवी, राजेश अवस्थी, सुखराम पवार, बीआर गव्हाडे, अशोक सेलकरी, उमराव उबनारे आदि शामिल थे। (Betul Ki Khabar)