---Advertisement---

Betul Ki Khabar: पेसा ग्राम सभा ने हटाया शासकीय भूमि से अतिक्रमण

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: पेसा ग्राम सभा ने हटाया शासकीय भूमि से अतिक्रमण
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा जावरा, जनपद पंचायत आठनेर में पेसा नियम के अनुसार एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा आयोजित की गई। इस सभा में ग्रामीणों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की समस्या को उठाया गया।

ग्राम सभा में नायब तहसीलदार, पटवारी, पेसा मोबिलाईजर, पेसा ग्राम सभा अध्यक्ष, पेसा समितियों के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। अनावेदक कचरू उईके, जगन डोंगरे, सुखदेव डोंगरे और चिंधु कापसे ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। पूर्व में भी पेसा ग्राम सभा द्वारा अतिक्रमण हटाने के पत्र जारी किए गए थे, लेकिन अनावेदकों द्वारा भूमि खाली नहीं की गई थी। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar: पेसा ग्राम सभा ने हटाया शासकीय भूमि से अतिक्रमण

अंततः, पेसा ग्राम सभा अध्यक्ष और पेसा समितियों ने अंतिम सूचना पत्र जारी कर अतिक्रमित भूमि को खाली कराया। ग्राम पंचायत जावरा में तहसीलदार, पटवारी, पेसा एक्ट समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने मिलकर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया। इस कदम से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और पेसा एक्ट की शक्ति और प्रभाव का उदाहरण देखा। सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को सहन नहीं किया जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment