Betul Ki Khabar: बैतूल। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बैतूल बाजार ने 03 जुलाई को वितरण केन्द्र बैतूल बाजार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घरेलू विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें कई अनियमितताएँ पाई गईं।
बैतूल बाजार फीडर के अंतर्गत आने वाले गौंड़ी मोहल्ला कोडल्यापुरा, पुलीस लाईन, चौकीपुरा, अम्बेडकर वार्ड, बाजार चौक, सलाईपुरा, लोहारचौक, सिंहवाहिनी चौक, काली चौक, सायरे चौक आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 23 मीटर बायपास और मीटर में छेद कर विद्युत चोरी के मामले पाए गए। इन मामलों में विद्युत अधिनियम 135 धारा के तहत केस दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त, 03 मामलों में स्वीकृत भार से अधिक लोड पाया गया, जिन पर विद्युत अधिनियम 126 धारा के तहत कार्रवाई की गई।
Betul Ki Khabar: विद्युत चोरी पर सख्ती: वितरण केन्द्र बैतूल बाजार में चलाया विशेष चेकिंग अभियान
- यह भी पढ़ें : Krishi Sakhi Yojana 2024: 90000 महिलाओं को सरकार देगी ट्रेनिंग, हर महीने कमा सकेगी ₹60000
अधिकारियों की सख्ती और चेतावनी
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अभियान के दौरान चेतावनी दी कि विद्युत चोरी और अधिभार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे अपने विद्युत कनेक्शनों को सही रखें और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचें। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि विद्युत चोरी और अनियमितताओं को रोका जा सके।
- यह भी पढ़ें : Betul Taza Khabar: पी.एम.श्री योजना के उद्देश्य के अनुसार स्कूलों को बनाएं ”चाइल्ड फ्रेंडली” : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
विद्युत अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
जो मामले सामने आए हैं, उनमें विद्युत अधिनियम 135 और 126 धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। विद्युत अधिनियम 135 के तहत विद्युत चोरी के मामलों में कड़ी सजा का प्रावधान है, जबकि धारा 126 के तहत स्वीकृत भार से अधिक लोड पाए जाने पर जुर्माने का प्रावधान है। इन मामलों में संलिप्त उपभोक्ताओं को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। (Betul Ki Khabar)
- यह भी पढ़ें : Antyodaya Anna Yojana 2024: इन गरीब परिवार को सरकार दे रही है 35 किलो राशन, जाने कैसे करें इस योजना के अंतर्गत अप्लाई
उपभोक्ताओं से की अपील (Betul Ki Khabar)
इस विशेष अभियान का उद्देश्य विद्युत चोरी और अधिभार के मामलों को रोकना और उपभोक्ताओं को जागरूक करना है। कम्पनी ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने विद्युत कनेक्शनों की समय-समय पर जांच करवाएं और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचें। विद्युत वितरण कम्पनी का यह कदम समाज में स्वच्छ और सुरक्षित विद्युत उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। (Betul Ki Khabar)