Betul Samachar: बैतूल। मुलताई तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दुनावा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला लीला बाई सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अनावेदिका अमिता उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं और उनकी भूमि पर जबरन कब्जा करने की धमकी दे रही हैं।
लीला बाई ने अपने आवेदन में बताया कि उनका बड़ा पुत्र मानसिक रूप से अस्वस्थ है। अनावेदिका अमिता द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और उनकी भूमि पर जबरन कब्जा करने की धमकी दी जा रही है। कई बार प्रशासन को शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की गई है।
लीला बाई ने कलेक्टर को प्रेषित आवेदन में बताया कि दिनांक 18 अप्रैल 2023 और 25 अप्रैल-2023 को कलेक्टर के जनसुनवाई में आवेदन दिए थे, जिसमें तहसील मुलताई की भूमि सम्बंधित विधिक कार्यवाही करने की मांग की गई थी। फिर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद, उन्होंने 13 फरवरी 2024 को अनुविभागीय (राजस्व) और अनुविभागीय (पुलिस) जनसुनवाई मुलताई में भी आवेदन दिया, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। (Betul Samachar)
Betul Samachar: अवैध कब्जे से त्रस्त 70 वर्षीय वृद्ध लीला बाई को प्रशासन से मदद की आस
- यह भी पढ़ें : Betul News: कांग्रेस जिला अध्यक्ष वागद्रे का बड़ा आरोप: भाजपा ने फिर किया बैतूल की जनता को निराश
प्रशासनिक अनदेखी का जीता-जागता उदाहरण
लीला बाई ने आरोप लगाया कि अनावेदिका अमिता ने उनके साथ चप्पल से मारपीट की और उन्हें मकान से निकालकर भगा दिया। अब लीला बाई अपने मानसिक रूप से अस्वस्थ पुत्र के साथ कच्चे झोपड़े में रहने को मजबूर हैं। इस झोपड़े में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। यह मामला प्रशासनिक अनदेखी और एक वृद्ध महिला के साथ हो रहे अत्याचार का जीता-जागता उदाहरण है। लीला बाई की शिकायतें बार-बार दर्ज होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने से यह स्पष्ट होता है कि उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है। (Betul Samachar)
लीला बाई का आरोप है कि अनावेदिका जानबूझकर उन्हें उनकी भूमि से वंचित कर रही हैं और उनकी भूमि को बेचकर फरार होने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि अनावेदिका को उनकी भूमि पर कब्जा करने से रोका जाए और उनके खिलाफ आपराधिक कृत्यों के लिए उचित कार्यवाही की जाए।लीला बाई ने प्रशासन से निवेदन किया है कि उनकी शिकायत पर निष्पक्ष और त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने अनावेदिका के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने और उन्हें उनकी भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की है। (Betul Samachar)