---Advertisement---

Betul Ki Khabar: ग्राम पंचायत अनकावाड़ी के ग्राम नांदू के आंगनवाड़ी केंद्र में नौनिहालों की हो रही अनदेखी

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: ग्राम पंचायत अनकावाड़ी के ग्राम नांदू के आंगनवाड़ी केंद्र में नौनिहालों की हो रही अनदेखी
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। विकास खंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम पंचायत अनकावाड़ी के ग्राम नांदू की आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला घोडाले द्वारा मुख्यमंत्री के सपनों का पलीता लगाया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की मात्रा मानक से कम पाई गई है।

निरीक्षण के दौरान पाया कि भोजन की मात्रा बच्चों की पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समय पर केंद्र पर उपस्थित नहीं थीं। बुधवार को कार्यकर्ता 12 बजे पहुंची और 1 बजे तक घर चली गईं। इस देरी से बच्चों को मिलने वाली सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है और योजना का लाभ समय पर नहीं मिल पा रहा है।

Betul Ki Khabar: ग्राम पंचायत अनकावाड़ी के ग्राम नांदू के आंगनवाड़ी केंद्र में नौनिहालों की हो रही अनदेखी

सुबह बच्चों को नाश्ता 11 बजे तक दिया जाता है, जो कि निर्धारित समय से काफी देरी से होता है। इसके अतिरिक्त, बुधवार के दिन नाश्ते में लप्सी नामक सामग्री दी गई, जो आटे को पानी में घोल कर बनाई गई प्रतीत होती है और मात्रा भी बेहद कम थी। इससे बच्चों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पा रही है। (Betul Ki Khabar)

आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या के मुकाबले वास्तविक उपस्थिति में कमी देखी गई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कमी को दूर करने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही हैं, जिससे योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है। आंगनवाड़ी भवन के पीछे से रेलवे लाइन गुजरती है, जिससे बच्चों के पालकों में हमेशा सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। (Betul Ki Khabar)

आंगनवाड़ी सहायिका अकेले बच्चों की देखभाल करती हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। परियोजना अधिकारी शशि इक्का ने इस मामले में कहा आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर हम जल्द ही जांच करेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे। आंगनवाड़ी केंद्र में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment