---Advertisement---

Betul Samachar: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सौंपा ज्ञापन, 19 जुलाई को केंद्र बंद हड़ताल की सूचना दी

By Devika Ughade

Updated on:

Follow Us
Betul Samachar: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सौंपा ज्ञापन, 19 जुलाई को केंद्र बंद हड़ताल की सूचना दी
---Advertisement---

Betul Samachar: बैतूल। 10 जुलाई को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन सीटू ने मांग दिवस पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनीता राजपाल, महासचिव पुष्पा वाईकर, सचिव इंद्रा भारव्दाज, सोनम तायवाडे और यूनियन के संरक्षक कामरेड कुन्दन राजपाल की अगुवाई में यह ज्ञापन सयुंक्त कलेक्टर मकसूद अहमद और महिला एवं बाल विकास के सहायक अधिकारी के एल शर्मा को सौंपा गया। साथ ही 19 जुलाई को केंद्र बंद हड़ताल की सूचना भी दी गई।

Betul Samachar: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सौंपा ज्ञापन, 19 जुलाई को केंद्र बंद हड़ताल की सूचना दी

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में मांगें: (Betul Samachar)

संपर्क एप बंद किए जाने, 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश के आदेश को निरस्त किए जाने, उच्च क्वालिटी का मोबाइल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जाने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आंगनवाड़ी और सहायिकाओं के सेवा निवृत्ति पर ग्रेच्युटी दिए जाने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के सेवा काल में मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की राशि परिवार को सहायता के रूप में दिए जाने, परियोजना स्तर पर मीटिंग में आने जाने का यात्रा भत्ता पुनः दिए जाने, ग्रीष्म कालीन दो माह का अवकाश दिए जाने, पेंशन योजना लागू करने। (Betul Samachar)

Betul Samachar: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने सौंपा ज्ञापन, 19 जुलाई को केंद्र बंद हड़ताल की सूचना दी

प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन में मांगें:

न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये दिए जाने, आईसीडीएस का निजीकरण करने की साजिश पर अमल नहीं करने, आईसीडीएस के बजट में वृद्धि किए जाने, चार श्रम संहिताओं को तत्काल वापस लेने। यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनीता राजपाल और महासचिव पुष्पा वाईकर ने जिले की सभी आंगनवाड़ी और सहायिकाओं से 19 जुलाई को अपनी-अपनी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखते हुए हड़ताल में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। उनका कहना है कि जो भी उपलब्धि मिली है, वह संघर्ष और हड़ताल के कारण ही संभव हुई है, इसलिए एकता बनाए रखते हुए पुनः आंदोलन और हड़ताल को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment