Betul Ki Taza Khabar: बैतूल। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2016-17 में ग्राम पंचायत कामथ द्वारा चयनित आठ परिवारों ने अपने आवासों के पट्टों की स्वीकृति और सीसी रोड निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इन परिवारों को योजना के तहत भू-खंड और आवास आवंटित किए गए थे, जिनका निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। हितग्राही अंजनी श्रीराम, दीना पिता रेवजी, कल्लू पिता कन्हैया राठौर, कलसिया, हमीदा बी, कन्हैया, गोविंद, शारदा, और मुकेश ने बताया कि वे पिछले 6-7 वर्षों से इन मकानों में रह रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें भूमि के पट्टे स्वीकृत नहीं किए गए हैं।
सीसी रोड और अन्य सुविधाओं की कमी
हालांकि, इन परिवारों को नल-जल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं प्राप्त हैं, लेकिन सीसी रोड का अभाव उनकी दिनचर्या में बाधा उत्पन्न कर रहा है। हितग्राहियों ने कलेक्टर से मांग की है कि आवागमन के लिए सीसी रोड का निर्माण कराया जाए ताकि उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके। इसके साथ ही, उन्होंने तत्कालीन सरपंच पर धमकी देने का आरोप भी लगाया है, जिसमें सरपंच ने उनके प्रधानमंत्री आवासों को अवैध घोषित कर तुड़वाने की धमकी दी है।
शमशान घाट की भूमि को लेकर विवाद
ग्राम पंचायत कामथ में शमशान घाट की भूमि का चयन भी विवाद का विषय बन गया है। वर्तमान सरपंच द्वारा श्मशान घाट के लिए आबादी क्षेत्र में भूमि का चयन किया गया है, जो कि ग्राम सभा के प्रस्तावित स्थल के विपरीत है। इसके कारण, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में रहने वाले परिवारों में भय का माहौल बना हुआ है।
हितग्राहियों ने इस भूमि के स्थानांतरण की मांग की है और कहा है कि यदि शमशान घाट का निर्माण बसाहट के बीच किया गया, तो उन्हें अपने मकानों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन में हितग्राहियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस विवादास्पद स्थिति की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए ताकि ग्राम सभा में शांति बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न घटे।
यह भी पढ़े : Betul News: ग्राम पंचायत खड़ला में आधार-समग्र लिंकिंग में लापरवाही, किसानों और हितग्राहियों की बढ़ी परेशानी