Betul News: ग्राम पंचायत खड़ला में आधार-समग्र लिंकिंग में लापरवाही, किसानों और हितग्राहियों की बढ़ी परेशानी

Betul News: बैतूल। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खड़ला के ग्राम नएगांव, उमरडोह, और करजगांव में किसानों और हितग्राहियों को समग्र और आधार से खसरा लिंकिंग में हो रही दिक्कतों ने प्रशासन की अनदेखी को उजागर कर दिया है। सचिव और रोजगार सहायक की लापरवाही के कारण शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे किसान और हितग्राही परेशान हो रहे हैं। 

कलेक्टर बैतूल द्वारा सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को आधार, समग्र, और खसरा लिंकिंग के आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके, ग्राम पंचायत खड़ला के सचिव और रोजगार सहायक की उदासीनता के कारण किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पटवारी द्वारा निजी खर्चे पर ग्रामों में मुनादी कराई जा रही है और कंप्यूटर सहायक को नियुक्त कर लिंकिंग का कार्य कराया जा रहा है।

ग्राम खड़ला के जागरूक किसान प्रकाश खांडवे ने बताया कि जब किसान आधार, समग्र, और खसरा लिंकिंग के लिए पंचायत जाते हैं, तो सचिव और रोजगार सहायक साइट न चलने और नेटवर्क खराब होने का बहाना बनाकर उन्हें सीएससी सेंटर भेज देते हैं। इसके बाद उनसे पैसे की मांग की जाती है। पंचायत के खुलने और बंद होने का भी कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे किसान और हितग्राही लगातार परेशान हो रहे हैं।

किसान दिलीप पंडोले ने इस समस्या को लेकर कलेक्टर बैतूल को शिकायत पत्र भेजा है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बैतूल के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख दिनेश लिखितकर ने जिला प्रशासन से इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस लापरवाही से जहां शासन के आदेशों की अवहेलना हो रही है, वहीं किसानों और हितग्राहियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है, जिससे उनके काम में बाधा उत्पन्न हो रही है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.