---Advertisement---

Betul News: बैतूल के किसानों को चना, उड़द, मूंग, अरहर की दाल का अच्छा मूल्य मिलेगा -विजय कुमार वर्मा

By BETUL MIRROR

Published on:

Follow Us
Betul News: बैतूल के किसानों को चना ,उड़द, मूंग ,अरहर की दाल का अच्छा मूल्य मिलेगा -विजय कुमार वर्मा
---Advertisement---

Betul News: भारत सरकार द्वारा चल रही 10000 एफपीओ बनाने की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना तथा राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित तथा बाएफ लाइवलीहुडस, म.प्र. के तकनीकी सहयोग द्वारा चलित मारका किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड, तेमरामाल, शाहपुर, बैतूल द्वारा एफपीओ की वार्षिक आमसभा एवं बहुउद्देश्यीय अनाज मिलिंग मशीन का उद्धघाटन समारोह का आयोजित किया गया। किसानों के द्वारा उत्पादित चना,उड़द, मूंग अरहर की दाले बनाकर उपज का अच्छा मूल्य भी मिलेगा।

Betul News: बैतूल के किसानों को चना ,उड़द, मूंग ,अरहर की दाल का अच्छा मूल्य मिलेगा -विजय कुमार वर्मा

Betul News: बैतूल के किसानों को चना ,उड़द, मूंग ,अरहर की दाल का अच्छा मूल्य मिलेगा -विजय कुमार वर्मा

वार्षिक आम सभा में डॉ. विजय कुमार वर्मा प्रोग्राम कॉर्डिनेटर, कृषि विज्ञान केंद्र बैतूल बाजार द्वारा किसानो को संबोधित करते हुए एफपीओ के जरिये खेती में आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई साथ ही साथ जैविक खेती तथा उत्पाद का मूल्य संवर्धन कर प्रशंकरण करके अपनी आय बढ़ाने के बारे में जानकारी दी गयी मारका किसान उत्पादक संगठन को द्वितीय वार्षिक आम सभा पर बाएफ लाइव्लीहुड्स के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार, जिला विकास अधिकारी नाबार्ड राहुल कुशवाहा, कृषि वैज्ञानिक डॉ संजीव वर्मा एवं राज्य समन्वयक बाएफ भोपाल अभिराज सिंह काम्बोज ने एफपीओ को आगे बढ़ाने तथा सही दिशा में चलाने की जानकारी देते बधाई देते हुए निरन्तर प्रगति के लिये शुभकामनाएं दी गयी। (Betul News)

कार्यक्रम में बाएफ लाइवलीहुडस से कृष्णा साहू, यशवंत चरपे तथा मारका किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड से सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर तथा सीईओ रोहित डिगरसे, लेखपाल दीपांशु चन्देलकर तथा 100 से अधिक किसान सदस्य किसान उपस्थित रहे। (Betul News)

---Advertisement---

Leave a Comment